Top 10 Best Freelance Websites 2022

हेल्लो दोस्तों, आज मैं आपको 10 Best Freelance Website बताने वाला हूं। जहां से आप लाखों रुपये कमा सकते हैं, वो भी अपने घर बैठे। आज जो मैं आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स रिकमेंड कर रहा हूं, वह दुनिया की बेस्ट फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। इन फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आप इंडिया और इंडिया से बाहर दुनिया भर के कंट्रीज के क्लाइंट्स से जुड़ सकते हैं और उनके लिए काम कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग का जॉब उन लोगों के लिए बेस्ट है ऑनलाइन अर्निंग या अर्न फ्रॉम होम की ऑपर्च्युनिटी तलाश कर रहे हैं।

फ्रीलांसिंग का जॉब क्या होता है ?

जिन लोगों को ये पता नहीं है कि ये फ्रीलांसिंग का जॉब क्या होता है। उनके लिए मैं ये बता दूं , फ्रीलांसिंग एक बहुत ही पॉपुलर और न्यू जॉब ऑप्शन है। जहां कंपनी आपको प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए हायर करती है। यहां आप अपने हिसाब से काम करते हैं, अपने टाइम पे काम करते हैं, आप अपने घर से काम कर सकते हैं। कुछ कुछ कंपनियां फ्रीलांसर को पार्ट टाइम या फुल टाइम के लिए भी हायर करती है।

तो वर्क फ्रॉम होम की नई कल्चर में फ्रीलांसिंग जॉब आपके लिए एक बढ़िया करियर ऑप्शन हो सकता है,घर बैठकर पैसे कमाने का। आपको मैं बता दूं की दुनिया के लाखों लोग फ्रीलांसिंग को अपना फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब ऑप्शन बनाया हुआ है। वो ही फ्रीलांसिंग वेबसाइट से घर बैठे काम कर रहे हैं और अपने नौ से पांच वाली जॉब से ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। अगर आप इंडिया से हैं तो आपके लिए फ्रीलांसिंग में बहुत ही अच्छा करियर है। क्योंकि इंडिया से बाहर इंडियन फ्रीलांसर की बहुत ही अच्छी प्रतिष्ठा है।

फ्रीलांस काम के प्रकार

फ्रीलांसर बन कर आपके पास काम के सैकड़ों ऑप्शंस हैं।जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग, सोशियल मार्केटिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, लोगो डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, ऐप्लिकेशन डेवलपमेंट, डेटा एंट्री, ट्रांसलेशन, इंग्लिश ट्रांसलेशन, हिंदी ट्रांसलेशन, फोटोशॉप, म्यूजिक, लोगो डिजाइन, राइटिंग मतलब आपके अंदर कोई भी स्किल हो, उस स्किल्स के अकॉर्डिंग आपको यहां पे काम हंड्रेड परसेंट मिलेगा। यहां पर लाखों की संख्या में जॉब्स होते हैं। इसलिए आपको आपके अकॉर्डिंग का काम मिल ही जाता है।

फ्रीलांसर के रूप में भुगतान कैसे प्राप्त करें?

आपको तीन प्रकार से पेमेंट मिलते हैं।

Project wise Payment

इसमें एक प्रोजेक्ट का एक फिक्स प्राइस होता है जो आपका क्लाइंट आपको Pay करते हैं।

Hourly Basis Payment

यहां आप अपने काम का एक hourly Fee फिक्स करते हैं। जो आपका क्लाइंट आपको Hourly Basis पे करते है। मतलब जीतने घंटे आप काम करेंगे आपको उतना पैसा मिलेगा।

Monthly Payment

यहां एक नॉर्मल जॉब की तरह आपको मंथली पेमेंट आपके क्लाइंट Pay करते हैं।

फ्रीलांसर कितना कमा सकता है ?

अगर आप Begginer हैं, और आपके पास एक से दो साल का एक्सपीरियंस है, तो फ्रीलांसिंग से आप 50000 तक कमा सकते हैं। अगर आपको थोड़ा एक्सपीरियंस है, मतलब तीन से पांच साल का एक्सपीरियंस है, तो आप मंथली वन लाख रुपए तक कमा सकते हैं। अगर आपका एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा है तो आप फिर अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। वो आपके ऊपर है कि आप कितना और कैसे काम करते हो।

10 सर्वश्रेष्ठ फ्रीलांस वेबसाइटें

तो आइए देखते हैं वो 10 फ्रीलांसर वेबसाइट कौन कौन सी हैं।

Fiverr

Fiver को दुनिया का सबसे पॉपुलर वेबसाइट माना जाता है। यह वेबसाइट Begginers के लिए बेस्ट है। क्योंकि यहां अपने क्लाइंट्स की संख्या काफी ज्यादा होती है। फायवर पे फ्रीलांसिंग जॉब लेना काफी आसान होता है। फायवर की पेमेंट पॉलिसी भी बहुत सिंपल हैं, आसान है और ये आपसे सिर्फ 10 पर्सेंट कमीशन लेता है। अगर आप फ्रीलांसिंग जॉब में अपना करियर स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको अपनी शुरुआत फाइवर से करनी चाहिए।

अगर हम नंबर्स की बात करें तो फाइवर पे 5.5 बिलियन कंपनी है मतलब फिफ्टी फाइव लाख कंपनी फाइबर पर जॉब पोस्ट करती है। फाइवर पर हर रोज जॉब की संख्या एक लाख से ज्यादा होती है। फाइबर में जॉब लेने वालों में इंडियंस की संख्या सबसे ज्यादा है। 30% फ्रीलांसर वहां पे इंडियंस होते हैं।

Upwork

Upwork दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। Upwork की रिव्यू और उसकी रेपुटेशन भी काफी अच्छी है। दुनिया भर में Upwork अपने क्वालिटी काम के कारण जाना जाता है। upwork पर बहुत ही अच्छे अच्छे प्रोजेक्ट्स होते हैं और कंपनी बहुत ज्यादा पे करती है।

किसी भी फ्रीलांसर की मंथली कमाई Upwork पर सबसे ज्यादा होती है। पैसे देने के मामले में Upwork दुनिया में सबसे अच्छा फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। Upwork की बस एक खामी है कि यहां पे फ्रीलांसर को जल्दी एंट्री नहीं मिलती है। क्योंकि Upwork की अप्रूवल पॉलिसी थोड़ी स्ट्रिक्ट है। Upwork पर काम करने के लिए आपको Upwork के द्वारा अप्रूव होना पड़ता है। Upwork सिर्फ हाई स्किल फ्रीलांसर को ही अप्रूव करता है, अपने प्लैटफॉर्म पर काम करने के लिए।

अगर हम कमीशन की बात करें तो Upwork आपसे 20% कमीशन चार्ज करता है, आपकी पहेली कमाई पर अगर आपकी बिलिंग 35000 कम है तो। इसके बाद अगर वह क्लाइंट आप पास दोबारा आता है और आपसे काम कराता है और आपकी बिलिंग 35 हजार से 7.5 लाख के बीच में होती है तो Upwork आपसे सिर्फ 10% कमीशन चार्ज करेगा। इसके आगे अगर वह क्लाइंट तीसरी बार आपके पास आता है और आपकी अब तक की टोटल बिलिंग साढ़े सात लाख से ज्यादा की हो गई है तो अब Upworkआपसे फिर सिर्फ 5% ही कमिशन चार्ज करेगा।

इस लिहाज से Upwork लॉन्ग टर्म काम करने के लिए सबसे बेस्ट फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। जहां पर आपको क्वालिटी के काम मिलते हैं, जहां पे कॉम्पिटिशन कम है और आपको पेआउट काफी ज्यादा मिलता है।

Upwork की नंबर की बात करें तो यहां पे कुल 12 मिलियन फ्रीलांसर काम कर रहे हैं। मतलब कि 1 करोड़ 20 लाख फ्रीलांसर Upwork पर रजिस्टर्ड है। यहां पर 7 मिलियन कंपनी रजिस्टर्ड हैं। मतलब करीब 70 लाख कंपनीज यहां पर रजिस्टर्ड है। Upwork पे हर दिन 1 लाख से ज्यादा जॉब्स एक्टिव होते हैं। यानि यहां पे काम की कोई कमी नहीं है।

Freelancer

Freelancer भी वर्ल्ड की बहुत ही पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। Upwork के कंपेयर में आप यहां पे खुद को आसानी से रजिस्टर करवा सकते हैं। यहां पर आपको काफी अच्छे प्रोजेक्ट मिल सकते है। यहां पर काफी सारी कंपनीज होती है पर साथ में काफी सारे फ्रीलांसर भी होते है। तो इस लिए यहां पर कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा होता है।

हम नंबर्स की बात करें तो Freelancer पे हर रोज 4.5 हजार से ज्यादा ऐक्टिव जॉब होते हैं। यहां
पे 30 मिलियन फ्रीलांसर हैं। Freelancer आपसे आपकी कमाई का 10% चार्ज करता है।

FIVER, UPWORK, Freelancer वर्ल्ड की तीन बहुत बड़ी पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स हैं। इसके अलावा मैं आपको सात और फ्रीलांसिंग वेबसाइट के नाम बताने जा रहा हूं जो काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे है।

Toptal

Toptal दावा करती है कि, उसके पास दुनिया के बेस्ट फ्रीलांसर हैं। Toptal पे बड़ी बड़ी कंपनियां अपना जॉब पोस्ट करती हैं और अपने प्रोजेक्ट्स डालती है। Toptal सिर्फ अच्छे फ्रीलांसर को ही अपनी यहां जगह देता है। Toptal पे काम करने के लिए आपके पास अच्छी स्किल्स होनी चाहिए। इसी वजह से Toptal पे कॉम्पिटिशन काफी कम होता है और फ्रीलांसर को पेआउट काफी ज्यादा मिलता है।

LinkedIn profinder

आज के समय में सभी वर्किंग प्रोफेशनल्स के Linkedin Account जरूर होते हैं। Linkedin ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसका नाम है Linkedin profinder। जो एक प्रकार का फ्रीलांसिंग सर्विस है।

यहां कंपनी अपना काम करवाने के लिए क्वालिफाइड फ्रीलांसर को ढूंढती हैं। फ्रीलांसर लिंक्डइन के को फाउंडर से नोटिफिकेशन और ईमेल के जरिए नए प्रोजेक्ट की जानकारी प्राप्त करते हैं। उसके बाद वह अपना बिड या प्रपोजल कंपनी को सेंड करते हैं। एक बार जब कंपनी उसे अप्रूव कर देती है तो वो फिर कंपनी के साथ काम करना शुरू कर देते हैं।

मुझे लगता है कि आने वाले समय में LinkedIn profinder काफी पॉपुलर होने वाला है। क्योंकि LinkedIn दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म है। इसलिए profinder काफी बड़ी फ्रीलांसिंग प्लैटफॉर्म बनने वाली है।

We Work Remotly

We Work Remotly क्लेम करती है कि वो वर्ल्ड की लार्जेस्ट रिमोट वर्किंग कमिटी है। यहां पर हर महीने करीब 25 लाख फ्रीलांसर या कंपनी आते हैं और वो अपना काम Post करते हैं, या काम को डिलिवर करते हैं। यहां पर आपको हर प्रकार का काम मिल सकता है चाहे वो टेक्निकल हो या फिर नॉन टेक्निकल।

We Work Remotly अपनी हाई क्वालिटी के प्रोजेक्ट्स और हाई पे के कारण जाना जाता है। We Work Remotly के पास काफी अच्छे क्लाइंटस है। जैसे की फेसबुक, एमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट फ्रीलांसर को मौका देती है कि आप भी इन बड़ी कंपनी के साथ काम कर सकें।

Writer Access

अगर आप अच्छा लिख सकते हैं या कंटेंट राइटर हैं तो ये वेबसाइट बिल्कुल आपके लिए बेस्ट है। यहां पर आपको हर प्रकार की ऑनलाइन राइटिंग जॉब मिलेगी। जैसे कंटेंट राइटिंग, आर्टिकल राइटिंग, ब्लॉग राइटिंग, केस स्टडी राइटिंग, वगैरह।

इस वेबसाइट के काफी सारे टूल्स हैं जो कॉन्टेंट प्लैनिंग या कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन में आपकी काफी मदद करती हैं, तो ये प्लैटफॉर्म कॉन्टेंट राइटर के लिए ही हैं। अगर आप कंटेंट राइटर हैं तो आप इसे जरूर ट्राई करें।

Dribble

Dribble सिर्फ डिजाइनिंग से रिलेटेड वर्ड प्रोवाइड करती है। अगर आप वेब डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग या ग्राफिक डिजाइनिंग के फील्ड से हैं या किसी और डिजाइनिंग के फील्ड से हैं तो Dribble आपके लिए बेस्ट फ्रीलांसिंग प्लैटफॉर्म है।

Guru

Guru फ्रीलांसिंग वर्ल्ड में काफी कम समय में काफी नाम कमा लिया है। Guru अपनी ट्रांसपरेंसी, अपनी क्लैरिटी, अपने अच्छे प्रोजेक्ट्स, अच्छे फ्रीलांसर और अच्छी कंपनीज के कारण जाना जाता है। फ्रीलांसर कम्युनिटी में गुरु काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। आपको यहां पर हर प्रकार के प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं।

People Per Hour

People Per Hour एक तेजी से पॉपुलर होने वाली फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। यहां पे 10 लाख से ज्यादा कंपनी रजिस्टर्ड है। यहां पे 29 लाख से ज्यादा फ्रीलांसर रजिस्टर्ड है। जो अभी तक 11000 करोड़ का काम यहां पे कर चुके हैं।

[su_button url=”https://paidsocialmediamarketingforgrowth.blogspot.com/2021/02/True-love-instagra.html” target=”blank” style=”3d” background=”#ed1c00″ size=”5″ wide=”yes” center=”yes”]Click Here[/su_button]

निष्कर्ष

दोस्तो, आप इन सारी वेबसाइटस पे काम कर सकते हैं। आपको इन सारी वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल बनानी चाहिए, और इन्हें ट्राई करना चाहिए।

फ्रीलांसिंग जॉब में अच्छा कैरियर बनाने के लिए आपको एक स्ट्रॉन्ग प्रोफाइल बनाने की जरूरत होती है। आपको आपका स्कील बहुत ही क्लियर यहाँ पे दिखाना होगा। आपको अपना वर्क एक्सपीरियंस वहां पे बहुत डिटेल में लिखना होगा ताकि जब कोई क्लाइंट आपकी प्रोफाइल को व्यू करे तो वो आपसे इंप्रेस हो। एक और बात आपके पास जितने अच्छे रिव्यूज आएंगे आपके क्लाइंट्स के, आपके पास काम उतना ज्यादा आएगा।

ये सारी फ्रीलांसिंग कंपनीज के इनके Paid मेंबर्स भी होते हैं, जिसमें आपको कुछ ज्यादा opportunities मिलती है, आप ज्यादा बिड कर सकते हैं, ज्यादा प्रपोजल भेज सकते हैं। फिलहाल मेरी ये सलाह है कि पहले आप इसको एक्सपीरियंस करें, इनको ट्राई करें उसके बाद ही आप किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट की Paid मेम्बरशिप ले।

तो आपको इन 10 फ्रीलांसिंग वेबसाइट में कौन सा फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स सबसे अच्छा लगा आप जरूर हमें बताएं और फ्रीलांसिंग जॉब को लेकर अगर आपकी कोई भी क्वेरी हो तो आप हमसे जरूर शेयर करें।

Leave a Comment