हेल्लो दोस्तों! यह Article है उन लोगों के लिए जो खुद को और अपनी लाइफ को बेहतर बनाना चाहते हैं। बिना पैसे के या बहुत ही कम पैसों में बिजनेस कैसे शुरू करें? काफी लोगों के पास पैसा नहीं होता लेकिन वो अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, ताकि वो अपनी Fiannacial condition को इम्प्रूव कर सकें या लोगों की लाइफ में वैल्यू वेट कर सकें। लेकिन क्या तुम बिना पैसों के कोई बिजनेस शुरू कर सकते हो? हां बिल्कुल कर सकते हो।
काफी लोगों ने किया भी है और आज सक्सेसफुली अपने बिजनेस को रन कर रहे हैं। लेकिन हंड्रेड परसेंट free कुछ नहीं होता। अगर तुम पैसा इन्वेस्ट नहीं कर सकते तो तुम्हें अपना टाइम इन्वेस्ट करना पड़ेगा। अपना टाइम इन्वेस्ट करके तुम कैसे एक सक्सेसफुल बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो यह हम तुम्हें इस आर्टिकल में 5 स्टेप्स में बताएंगे।
बिना पैसे के बिजनेस कैसे शुरू करें ? – How To Start Business Without Money?
आप स्टार्टिंग में अपनी जॉब या स्टडी मत छोड़ना। शुरुआत में अपने बिजनेस को साइड बाय साइड करना। जब तक आप अपनी सैलरी का डबल अपने बिजनेस से कमाना शुरू नहीं कर देते। वैसे तुम्हारे ऊपर है कि तुम ओफलाइन बिजनेस करो या ओनलाइन। लेकिन अगर तुम्हारे पास पैसा नहीं है तो हम सजेस्ट करेंगे कि तुम ओनलाइन बिजनेस ही स्टार्ट करो। और हां दोस्त अगर तुम चाहते हो कि हम किसी पर्टिकुलर टॉपिक पे या प्रॉब्लम पे आर्टिकल लिखे तो प्लीज कमेंट बॉक्स में हमें बताओ हम उस पे आर्टिकल बनाने की कोशिश करेंगे क्योंकि हम यहां तुम्हारी हेल्प करना चाहते हैं।
विजन डिजाइन करें – Design The Vision

किसी भी छोटे से छोटे और बड़े से बड़े बिजनेस के लिए एक विजन होना बहुत जरूरी होता है। विजन और प्लान को एक मैप की तरह समझें। जो तुम्हें दिखाएगा कि तुम अभी कहां हो और तुम्हें कहां जाना है और कैसे जाना है।
तो एक पेपर पे विजन डिजाइन करो मतलब ये डिसाइड करो कि मेरा गोल क्या है, और मुझे क्या करना है। डिसाइड करो की अपने बिजनेस को किस लेवल तक ले के जाना है। तुम्हारा फाइनेंशियल गोल कितना है। अपने बिजनेस से कम से कम हर महीना कितना कमाना चाहते हो। फिर प्रोडक्ट या सर्विस डिसाइड करो। प्रॉडक्ट में तुम अपना कोई डिजिटल प्रॉडक्ट या हैंडमेड प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल कर सकते हो या सर्विस में आनलाइन लोगों को स्किल सिखा सकते हो। कंसल्टिंग या फ्रीलांसिंग वर्क करके प्रॉपर बड़े स्किल में बिजनेस कर सकते हो। और भी बहुत सारे ऑप्शंस हैं। तुम वो देखो जो तुम्हें सूटेबल लगता है।
अपने ब्रैंड का नेम, अपने बिजनेस के लिए आनलाइन प्लैटफॉर्म, हो सके तो फ्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्टार्टिंग में यूज करना जहां पे तुम अपने प्रॉडक्ट और सर्विस को सेल करोगे। अपने विजन और आइडिया को प्लान करने में तुम्हें मैक्सिमम एक हफ्ता ही देना है। अपने प्रोडक्ट और सर्विस को तैयार करने के लिए एक महीने से बिल्कुल भी ज्यादा नहीं देना है।
अपना व्यवसाय शुरू करें – Launce Your Business
अब जब तुमने डिसाइड कर लिया है कि तुम्हें क्या करना है, और कैसे करना है तो तुम्हें ज्यादा वेट नहीं करना। जल्द से जल्द अपने बिजनेस को लॉन्च कर देना है, मतलब स्टार्ट कर देना। तुम्हारे पास अब तक बेसिक नॉलेज होगी। लेकिन अब तुम्हें जो सीखना है वो आगे प्रोसेस में ही सीखना है।
क्योंकि स्टार्टिंग में ही कोई भी बिल्कुल हंड्रेड परसेंट परफेक्ट सर्विस या प्रॉडक्ट लॉन्च नहीं कर देता। चाहे वो ऐपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनी ही क्यों न हो! तुम्हें प्रॉडक्ट लॉन्च करके यह जाना पड़ेगा कि कस्टमर्स का रिव्यू क्या है, वो क्या क्या चेंज चाहते हैं, क्या चीज वर्क कर रही है और क्या नहीं तुम्हे अपडेट करने पड़ेंगे और नए तरीके ढूंढने पड़ेंगे। ये सब होगा तुम्हारे बिजनेस लॉन्च करने के बाद। बिजनेस स्टार्ट करने के बाद ही तुम्हारी Enterprenure जर्नी शुरू होगी और असली काम तब शुरू होगा।
प्रॉडक्ट वैल्यू और मार्केटिंग पर फोकस करें – Focus on product value and marketing

बड़े Brands और Companies हर साल marketing और advertising में करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। सिर्फ इसलिए ताकि उनका प्रोडक्ट और सर्विस ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर में आ सके, और उनका प्रॉडक्ट और सर्विस ज्यादा बिके। ऐसे ही एक ब्रैंड और कंपनी ग्रो होती है।
तो सबसे पहले एक अच्छा प्रॉडक्ट तैयार करो। फिर उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजरों में लाना है। स्टार्टिंग में तुम्हारे पास पैसे नहीं है मार्केटिंग में लगाने के लिए, तो या तो तुम खुद ही सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पे या वेबसाइट्स पे अपना प्रॉडक्ट और सर्विस प्रमोट कर सकते हो या फिर ऑलरेडी किसी पॉप्युलर ब्रैंड या पर्सन को ढूंढ सकते हो जिसके पास पहले से ही ऑडियंस हो।
उसके सामने ये Deal रख सकते हो कि तुम मेरे प्रॉडक्ट सर्विस या ब्रैंड के बारे में अपने कस्टमर्स और आडियंस को बताओ जिसके बदले हम तुम्हें तुम्हारे Affiliate के थ्रू बिकने वाले तुम्हारे हर Product पे कुछ पर्सेंट प्रॉफिट देंगे या तुम हमारा एक प्रॉडक्ट फ्री में अपने पास रख सकते हो। तुम दोनों को जैसे सूटेबल लगे।
ऐसा करना आसान नहीं होगा, लेकिन बहुत ज्यादा मुश्किल भी नहीं होगा क्योंकि इंटरनेट पे mostly people ब्रैंड के प्रॉडक्ट्स को प्रमोट करके ही earning करते हैं। और तुम्हारे पास डायरेक्ट पैसे देने के लिए पैसे भी नहीं। स्टार्टिंग में ज्यादा प्रॉफिट नहीं होगा। लेकिन कुछ भी न बिकने से अच्छा है कि कुछ प्रॉडक्ट्स बिकेंगे और सबसे ज्यादा जरूरी तुम्हारे कस्टमर आडियंस और पॉपुलैरिटी बढ़ेगी। तुम्हारे प्रॉडक्ट और सर्विस अच्छी है तो लोग वही चीज बार बार तुमसे खरीदेंगे और तुम्हारे खुद के कस्टमर्स बनेंगे तब डायरेक्ट प्रॉफिट कमा लेना।
अपने व्यवसाय में वापस निवेश करें और कुछ बचाएं – Invest Back in Your Bussiness and Save Some
अब इस स्टेज में आने तक तुम अपने बिजनेस से कुछ Earning करना स्टार्ट कर चुके होंगे। जो भी तुम्हारे पास तुम्हारी सर्विस और प्रॉडक्ट से प्रॉफिट आएगा उससे तुम्हें उसे Shoes और watches खरीदने में खर्च नहीं करना।
अपनी Overall earning से 70 to 80℅ दोबारा अपने बिजनेस में इनवेस्ट करना है ताकि चीजें और स्पीड से ग्रो हों। बाकी का बचा 20-30℅ तुम्हें अपने अकाउंट में सेव करना है। ताकि कभी कोई सरप्राइज एक्सपेंस बिजनेस में आए जिसकी तुम्हें उम्मीद नहीं थी तो तुम्हारे पास उसके लिए भी पैसे होने चाहिए।
आपको 70-80℅ दोबारा से बिजनेस में इसलिए इनवेस्ट करना है क्योंकि स्टार्टिंग में तुम अपने बिजनेस से ज्यादा नहीं कमा रहे होंगे। इसलिए 70-80% अमाउंट बहुत कम होगा। लेकिन जैसे जैसे तुम्हारा बिजनेस ग्रो होता रहेगा ये पर्सेंटेज भी कम होता रहेगा। यह पर्सेंटेज एक टाइम में 10-20℅ में आ जाएगा। क्योंकि तुम्हारी earning ही इतनी ज्यादा होगी।
जल्दी निर्णय ले – Take Quick Decision

इस प्रॉसेस में काफी उतार चढ़ाव आएंगे, तो आपको इस सिचुएशन के साथ अपने आपको जल्दी चेंज करने की और डिसीजन लेने की आदत डालनी पड़ेगी। अपने आप को हमेशा अपडेटेड रखना है, और बहुत जल्दी चीजें और चेंजेस को अडप्ट करना है। क्योंकि मार्केट और लोगों की नीड्स हर समय तेजी से बदलती है।
तो तुम्हें और तुम्हारी टीम को भी अपडेटेड रहना पड़ेगा। कई बार तुम्हारे लिए चेंजेस करना प्रॉफिटेबल होगा और कई बार नहीं। लेकिन यही Enterprenure काम आती है। जब हमारे डिसिजन हमारे बिजनेस का फ्यूचर डिसाइड करते हैं। ये डिसीजन मेकिंग डवलप होती है, मार्केट और अपनी फील्ड के बारे में प्रॉपर नॉलेज रखने के बाद। इसी Try और Error के साथ तुम्हें कभी सक्सेस मिलेगी तो कभी फेलियर। लेकिन तुम्हें अटके नहीं रहना एक चीज में। नेक्स्ट स्टेप क्या लेना है इस बारे में सोचना है।
तो अब हम बात करेंगे ऐसे प्लेटफार्मस की जहा से आप जीरो इन्वेस्ट में Money Earn कर सकते हो।
11 तरीके बिना पैसे के बिजनेस शुरू करने के – 11 Ways To Start a Business Without Money
तो बात करते हैं ऑनलाइन बिजनेस की। ऑनलाइन बिजनेस को हम 3 Parts में डिवाइड कर सकते हैं। पहला पार्ट है वीडियो से रिलेटेड बिजनेस, सेकंड पार्ट है राइटिंग से रिलेटेड बिजनेस और थर्ड पार्ट अन्य बिजनेस।
वीडियो संबंधित व्यवसायों – Video Related Businesses
तो सबसे पहले मैं बात करता हूं वीडियो से रिलेटेड बिजनेस की।
दोस्तों, वीडियो से रिलेटेड बहुत सारे प्लैटफॉर्म से है जहां पर आप वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। इन्हीं प्लैटफॉर्म्स के बारे में मैं आपको बताऊंगा।
यू ट्यूब
यू ट्यूब सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लैटफॉर्म है। जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं और इसमें आप कितने पैसे कमा सकते हैं इसकी कोई लिमिट नहीं है। लोग यू ट्यूब से एक एक करोड़ रुपए महीना भी कमाते हैं। लेकिन यू ट्यूब में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा हो चुका है और यू ट्यूब के Rules भी बहुत ज्यादा Strics हो चुके है। आपको 1000 सब्सक्राइबर्स को डील करने होते हैं। 4000 घंटे कंप्लीट करने होते हैं। लेकिन अगर आप पूरी मेहनत के साथ ऐसा करते हैं, तो यह बहुत जल्दी में अचीव कर लेंगे।
अब मैं आपको दूसरा जो प्लैटफॉर्म बता रहा हूं वो भी यू ट्यूब की ही तरह ही है लेकिन आपको उसमें ये सब करने की जरूरत नहीं है। पहले दिन से ही मोनेटाइजेशन कर सकते हो।
डेली मोशन
डेली मोशन भी यू ट्यूब की ही तरह का एक प्लैटफॉर्म है। जहां पर आप वीडियो अपलोड करके Earning कर सकते हैं। यहां पे भी आपकी वीडियोज के ऐड्स दिखाए जाते हैं लेकिन ये यू ट्यूब के 1% के बराबर भी नहीं हैं। यू ट्यूब में जो अर्निंग होती है वो बहुत ज्यादा होती है। क्योंकि वहां पर व्यूअर्स बहुत ज्यादा होते है। डेली मोशन में व्यूअर्स ज्यादा नहीं है लेकिन एक बहुत इम्पॉर्टेंट पॉइंट है कि जितने ज्यादा व्यूअर्स नहीं क्रिएटर्स भी डेली मोशन में बहुत कम है। तो अगर आप डेली मोशन में विडियो अपलोड करना शुरू करते हैं तो वहां से भी अर्निंग स्टार्ट कर सकते हैं।
शेयर इट
आप शेयर इट से भी पैसे कमा सकते हैं। आपको वहां पर विडियो अपलोड करनी होती है। जब आप वीडियो अपलोड कर देते हैं तो सबसे पहले वो रिव्यू की जाती है। अगर वो आपके वीडियोज को एक्सेप्ट कर लेते हैं तो उसके बाद आपकी विडियोज़ शेयर इट के प्लैटफॉर्म पर दिखाई जाएंगी । अगर आपकी विडियोज वायरल होती हैं तो वहां से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
यूसी मीडिया
अगर आप यूसी ब्राउजर का यूज करते हैं तो आपने देखा होगा कि यूसी ब्राउजर में भी आपको वीडियोज देखने को मिलती है। तो आप यूसी ब्राउजर में भी विडियो अपलोड कर सकते हैं, और वहां से भी पैसे कमा सकते हैं। यूसी ब्राउजर को भी करोड़ो लोग यूज़ करते हैं। और यूसी ब्राउजर को यूज़ करते हैं तो वहा पे विडियोज़ भी करोड़ों लोग देखते हैं। तो आपकी विडियो अगर वायरल होती है तो वहां से भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हां, लेकिन इनकी जो अर्निंग होती है वो यू ट्यूब के मुकाबले उतनी ज्यादा नहीं होती। पर स्टार्ट करने के लिए यूसी मीडिया भी बहुत अच्छा है। यूसी मीडिया में आप 7 दिन के अंदर अपना मोनेटाइजेशन करवा सकते हैं।
टिक-टोक

टिक-टोक में डायरेक्ट earning करने का अभी कोई भी ऑप्शन नहीं है। हां, लेकिन मैं आपको इतना बता देना चाहता हूं कि बहुत जल्दी टिक-टोक अपना भी मोनेटाइजेशन ओन करने जा रहा है। उसके बाद टिक-टोक अर्निंग करने के लिए यू ट्यूब के बाद या फिर यू ट्यूब के बराबर ही लेवल का प्लैटफॉर्म बन जाएगा।
ऐसा नहीं है कि आप अभी टिक-टोक से पैसे नहीं कमा सकते हैं। अभी भी टिक-टोक से पैसे कमा सकते हैं। अभी आपके पास स्पॉन्सरशिप का ऑप्शन है, अगर आपके फॉलोअर्स काफी ज्यादा हैं और आपकी विडियोज़ पे व्यूज भी अच्छे होते हैं। तब आपको खुद Brands कॉन्टैक्ट करेंगे अपने प्रोडक्ट को स्पॉन्सर करने के लिए। उसके लिए वो आपको अच्छे पैसे भी देंगे। जो टिक-टोक में बहुत ज्यादा फेमस होते हैं उनको सिर्फ एक स्पॉन्सर वीडियो डालने के 4 से 5 लाख रुपए तक मिल जाते हैं।
लेखन संबंधित व्यवसायों – Writing Related Businesses
अब में आपको राइटिंग से रिलेटेड कुछ प्लैटफॉर्म बताता हूं जहाँ पर आप अब लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉगर

दोस्तो ब्लॉगर एक गूगल का प्रोडक्ट है। जहां पर आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं, बिना कोई पेमेंट किए, आपको होस्टिंग की भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है और आपको अपना डोमेन नेम खरीदने की भी जरूरत नहीं ह। वहां पर आपको डोमेन मिल जाता है, लेकिन अगर आपके पास पैसे है तो आप अपना कस्टम डोमेन भी खरीद सकते हैं।
आप ब्लॉगर में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और उसके बाद जब आप अच्छा कंटेंट लिखेंगे। उसके बाद उसे गूगल एडसेंस से मोनिटाईज करवाकर अर्निंग कर सकते हैं। लेकिन जो भी काम आप करेंगे आपको उसमें मेहनत जरूर लगेगी। तो आप इस फील्ड में भी मेहनत कर सकते हैं ल।
यूसी मीडिया

यूसी मीडिया जो वीडियो से रिलेटेड में भी मैंने आपको बताया था। तो यूसी मीडिया में आपने देखा होगा की काफी सारी न्यूज़ भी होती हैं। वो कई बार सच होती है, झूठ होती है, कई बार मॉडल से रिलेटेड न्यूज़ होती है। तो वो न्यूज़ भी जो लोग पोस्ट करते हैं उससे भी वो पैसे कमाते हैं। तो आप यूसी मीडिया में न्यूज़ लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप ज्यादा लिखेंगे, अच्छा लिखेंगे तो हो सकता है कि आप यहां से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है। यहां पर भी विडियोज़ की तरह आपको सात दिन का टाइम लगता है, मोनेटाइजेशन ओन करवाने में।
फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज
दोस्तों। फेसबुक में पेज बनाकर या फिर इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। उसमें आपको क्या करना होता है, आपने देखा होगा की काफी सारे पोस्ट होते हैं जो मीम से रिलेटेड होते हैं, एजुकेशन से रिलेटेड होते हैं। तो यहाँ पर भी आप पैसे कमा सकते हैं।
उस स्तर के अकाउंट बनाकर अगर आपके काफी सारे फॉलोवर्स हो जाएंगे तो आप वहां पर अपने लिए मार्केटिंग भी कर सकते हैं और डायरेक्टली स्पॉन्सरशिप के थ्रू भी अर्निंग कर सकते हैं।
तो आप अपना फेसबुक पेज भी बना सकते हैं, इंस्टाग्राम पेज भी बना सकते हैं और अगर आपके फॉलोवर्स काफी ज्यादा होते हैं तो वहां से भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि आप फेसबुक पेज से इंस्टग्राम पेज से कितने पैसे कमा सकते हैं। तो वो डिपेंड करता है आपके कितने फॉलोअर्स हैं।
अन्य बिजनेस – Other Businesses
तो दोस्तों, अब में आपको Other ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताता हूं। जिससे आप पैसे कमा सकते हैं और अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें भी आपको कोई इंवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है।
सोशल मीडिया मैनेजर

दोस्तो आजकल बहुत सारे सेलेब्रिटी पैदा हो रहे हैं। ये सब टीक-टोक चाचा की देन है। तो जो सेलेब्रिटी होते हैं या सेलिब्रिटी बन जाते हैं तो उनके काफी सारे सोशल मीडिया अकाउंट होते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, टीक-टोक और भी बहुत सारे सोशल मीडिया अकाउंट होते हैं। तो वो सभी चीजों को एक साथ मैनेज नहीं कर सकते। इसके लिए वह सोशल मीडिया मैनेजर को hire करते हैं। जो उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करते हैं।
तो आप भी ये काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको उनसे कॉन्टैक्ट करना होगा। अगर आप उन्हें कन्वेंस कर लेते हैं, तो फिर वो आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को मैनेज करने के लिए हर महीने कुछ पेमेंट देंगे।
फ्रीलांसर
दोस्तो अगर आप किसी भी तरीके का काम जानते हों चाहे वो वीडियो एडिटिंग से रिलेटेड हो, ऐनिमेशन से रिलेटेड हो, कंटेंट राइटिंग से रिलेटेड हो चाहे कोई भी काम हो, अगर आपको आता है और आप करना चाहते हैं तो फ्रीलांसर में जाकर साइन अप कर लीजिए। जैसे ही आप साइन अप करेंगे तो आपको दिखाई देगा की बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो वो काम करवाना चाहते हैं और उसके लिए वो क्या पेमेंट करना चाहते हैं वो भी वहा पर मेंशन होगा। जो आपको सूटेबल लगेगा आप उसके साथ कॉन्टैक्ट करके वो काम स्टार्ट कर सकते हैं। जब आप काम फिनिश कर देंगे तो वो आपको पेमेंट कर देगा।
एफिलिएट मार्केटिंग
दोस्तों, ऐमजॉन की भी अपनी एक एफिलिएट मार्केटिंग होती है, फ्लिपकार्ट की भी होती है और ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जो अपनी एफिलिएट मार्केटिंग देती हैं। तो अगर आपके सोशल मीडिया में फॉलोअर्स हैं। फेसबुक मैं इंस्टाग्राम पर हैं कही पर भी आपके फॉलोअर्स हैं वहां पर जाकर आप अपना लिंक पोस्ट कर सकते हैं और अगर आपके लिंक के थ्रू कोई भी परचेज करेगा तो उसका एक कमिशन आपको मिलता है। कई लोग ऐमजॉन की एफिलिएट मार्केटिंग से दो दो लाख रुपये महीना भी कमाते हैं।
अब मैं आपको कुछ ऑफलाइन बिज़नस बताता हूं जो आप बिना इनवेस्टमेंट के कर सकते हैं। बहुत ही मुश्किल से ढूंढा हैं, क्योंकि ज्यादातर केसेज में आपको ऑफलाइन बिजनेस में कैपिटल की जरूरत पड़ती ही पड़ती है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने देखा की बिना पैसा के हम व्यवसाय कैसे शुरू कर सकते है, और कौनसे व्यवसाय बिना पैसे के हो सकते है। तो अब आप इसमें से अपने पसंद के व्यवसाय को ढूंढ कर जल्दी से व्यवसाय शुरू करो। पहले थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा पर आगे जाके आपके लिए आसान हो जायेगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे जरूर शेयर कीजिए। अगर आप इस Article से रिलेटेड कोई भी सवाल करना चाहते हैं तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
कोशिश करते रहो, कभी हार मत मानो!