आज आयुष्मान खुराना की नै फिल्म Anek रिलीज़ हुई है जिसको अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है| फिल्म अनेक भारत के उत्तर पूर्व के सामाजिक और राजनैतिक समस्याओ पर आधारित है |
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा फिल्मो में अपने निर्देशन से समाज को आयना दिखाने के लिए मशहूर है | आज उनका एक और फिल्म Anek रिलीज़ हुआ है जो समाज को आयना दिखने का काम कर रही है|
फिल्म में उत्तर पूर्व राज्य के सामाजिक और राजनैतिक परेशानियों के साथ साथ भारत के अन्य देश वाशियो का रवैया भारतीय उत्तर पूर्वी लोगो के साथ कैसा है इस बात पर भी बात की गई है|

इस मूवी को जब आप थिएटर से देख कर निकलेंगे तो आपको दो तरह के मन में ख्याल आ सकते है। पहला की इस मूवी में जो बाते दिखाई गई है वह इंदिरा गाँधी के शाशन कल के समय के दौरान का है तो इसमें दिखाई गए राजनैतिक परेशानियों को दिखाकर वर्तमान राजनैतिक शाशन पर बाते की गई है |
दूसरी बात ये नजर आती है की जैसे द कश्मीर फाइल मूवी को बनाकर लोगो के सामने कश्मीरी पंडितो का हाल बताया गया है क्या उसी प्रकार उत्तर पूर्व के लोगो के परेशानियों को पहले किसी फिल्म के द्वारा दिखने की कोसिस भी की ?
Anek मूवी कास्ट डिटेल
कलाकार
आयुष्मान खुराना , एंड्रिया केविचुसा , मनोज पाहवा , जे डी चक्रवर्ती , कुमुद मिश्रा , मेघना मलिक और आदि
लेखक
अनुभव सिन्हा , सीमा अग्रवाल और यश केसवानी
निर्देशक
अनुभव सिन्हा
निर्माता
भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा
Anek मूवी कास्ट परफॉरमेंस
आयुष्मान खुराना की अधिकतर फिल्मे सामाजिक बाधाओं पर आधारित रहती है जैसे Mulk और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मे लेकिन आयुष्मान ने उत्तर पूर्व के इस फिल्म में जो काम किया है उससे उन्होंने ने राजनैतिक बाधाओं पर भी रौशनी डाली है| आयुष्मान का काम किरदार इस फिल्म में एक एंग्री यंग मैन का है जो आयुष्मान पर शूट भी करता है|
अनुभव सिन्हा का निर्देशन काफी कबीले तारीफ है क्योंकि “मुल्क” फिल्म के बाद उन्होंने अपने विचार को बदल कर जो इस फिल्म में काम किया है वो वाकई बहुत कबीले तारीफ है| ऐसा भी कह सकते है की Anek अनुभव सिन्हा का सबसे बेहतरीन फिल्मो में से एक है|

भारत के उत्तर पूर्व राज्यों के सामाजिक और राजनैतिक समस्याओ पर बहुत कम फिल्मे बॉलीवुड के निर्देशकों द्वारा बनाई गई है लेकिन अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म के माध्यम से सीधे टूर पर उत्तर पूर्व के राज्यों की समस्याओ पर बात की है जो बहुत सराहनीये है|
Anek मूवी पर आयुष्मान खुराना का बयान
आयुष्मान खुराना का अनेक मूवी के बारे में ये कहना है की अनेक जैसी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कितना रुपयों का कलेक्शन करती है ये जरुरी नहीं बल्कि यह मूवी समाज में कितना लोग देख पते है और कितना सुधर होता है ये जरुरी है|
Anek जैसी फिल्मे बहुत कम बनायीं जाती है क्योंकि राजनैतिक समस्याओ पर बानी अधिकतर फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिन तक नहीं चल पति लेकिन इस फिल्म को चलना चाहिए अगर ऐसी फिल्मे भारत के नोजवानो तक नहीं पहुंच पाएंगी तो समाज में जागरूकता नहीं आ पायेगी|
अनेक मूवी बयान करती पूर्व उत्तर की कहानी
इस फिल्म में सही सही ये बताना मुश्किल है की विलेन कौन है उसी तरह आप सीधा सीधा ये भी नहीं समझ सकते की इस फिल्म में किस उत्तर पूर्व के राज्य के बारे में दिखाया गया है लेकिन फिल्म को देखने के बाद आप ये जरूर समझ पाएंगे की फिल्म भारत के किसी उत्तर पूर्व राज्य के सामाजिक और राजनैतिक समस्याओ पर ही बनायीं गयी है|
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने फिल्म में किसी एक उत्तर पूर्वी राज्य को न पकड़ के पुरे उत्तर पूर्वी राज्य के ऊपर बात बताने की कोसिस की है|
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक उदर कवर अफसर अमन है जो जोशुआ के रूप में काम करता है, एक ऐसा उग्रवादी जॉनसन डमी के रूप में वह भी खड़ा करता है, जो अन्य अलगाववादी उग्रवादियों की तरह उस राज्य को भारत से अलग राज्य बनाना चाहता है.
निष्कर्ष
यह फिल्म Anek काफी अच्छे तरीके से निर्देशित किया गया है और उत्तर पूर्व के सामाजिक और राजनैतिक समस्याओ को बताने की कोसिस की गयी है| समाज में सुधर और जागरूकता लाने के लिए इस फिल्म को जरूर देखें|
READ ALSO