बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | बैंक अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए | घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे खोल सकते हैं | 4 Step में बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | बैंक में खाता कैसे खोलते हैं ? | SBI में बैंक अकाउंट कैसे खोले | बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – बैंक में खाता कैसे खोलते हैं
आपने वर्तमान समय में अधिकतर लोगो के किसी न किसी बैंक में खता खुलवाते हुए जरूर ही देखे होंगे क्योंकि बैंक अकाउंट का लाभ ही इतना है और आज के समय में तो बैंक अकाउंट को कुछ ही स्टेप के अन्दर खोला जा सकता है|
आज हम इस आर्टिकल में बहुत ही सरल सब्दो में बताने वाले हे की कोई भी व्यक्ति बैंक अकाउंट कैसे खुलवा सकता है ? बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं या बैंक में खाता कैसे खोलते हैं इसी के साथ आप जान पाएंगे की बैंक में अकाउंट खुला होने से आपको कितने तरीके के लाभ होते हैं| बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – बैंक में खाता कैसे खोलते हैं
बैंक क्या है ? | Bank mein khata kaise kholte hain
बैंक उस वित्तिय संस्था को कहते हैं जो जनता के धन राशी को जमा के रूप में स्वीकारती है और जरुरत मंद लोगो को लोन के रूप में पैसे उधार देती है | बैंक का कार्य है जनता के पैसो को सुरक्षा देना और जरुरत पड़ने पर लोगो को धन राशी से मदद करना|
बैंक का कार्य अपने आप में ही बहुत बड़ा विषय है उसे छोड़ कर चलिए हम जानते हैं की आप बैंक में कितने प्रकार के खता खुलवा सकते हैं या बैंक अकाउंट के कितने प्रकार होते हैं और आपको जरुरत के अनुसार किस प्रकार का अकाउंट खुलवाना चाहिए साथ ही बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं या बैंक में खाता कैसे खोलते हैं इसको जानते हैं| बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – बैंक में खाता कैसे खोलते हैं
बैंक अकाउंट के क्या लाभ है ?
आज के दौर में बैंक अकाउंट के होने से लोगो को अनेको फायदे होते है जिसमे कुछ निम्अनलिखित है
- अगर आपका बैंक अकाउंट है तो आप कितना ही दूर के व्यक्ति को ऑनलाइन बैंकिंग सेवा के मदद से तुरंत पैसे भेज सकते हैं|
- बैंक अकाउंट के होने से आप सरकार के बहुत से योजनओं का लाभ उठा पाते है|
- बैंक अकाउंट होने के कारन आप अपने पैसो को सुरक्षित कर सकते है|
- बैंक अकाउंट के होने से आप इन्टरनेट बैंकिंग सेवाओ का लाभ उठा पाते हैं|
- कई बैंक खता खुलाने पर लाइफ इंसोरेंस और जनरल इंसोरेंस इत्यादि भी देते हैं|
बैंक में खाते के प्रकार | Types of Bank Account in Hindi -बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
बैंक में कौन से प्रकार का खता हमें खुलवाना है इस बात को जानना बहुत आवश्यक है | जब हम किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने जाते हैं या खाता खुलवाने जाते हैं तब हमें मुख्यतः खता के 5 प्रकार के बारे में बताये जाते है|
- चालू खाता (Current Account)
- बचत खाता (Saving Account)
- सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
- आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
- बुनियादी बचत खाता (No Frill Account)
वर्तमान में खता के 15 से भी अधिक प्रकार है लेकिन हम इस लेख में सबसे ज्यादा ओपन किये जाने वाले बैंक अकाउंट के तीन प्रकार चालू खाता (Current Account) , बचत खाता (Saving Account) और सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account) के बारे में थोडा सा जान लेते हैं| बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – बैंक में खाता कैसे खोलते हैं
चालू खाता क्या होता है ? (Current Account) | बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
यह खता विषेश तौर पर व्यापारियों के लिए होता है , इस प्रकार के बैंक अकाउंट से व्यक्ति बिना किसी रोक के जितना धन राशी का आदान व प्रदान करना चाहे व जितनी बार भी करना चाहे कर सकता है|
एक व्यापारी जिसको हर दिन हजारो लाखों रूपए का लेन देन करना होता है उसके लिए चालू खाता का होना आवश्यक है | क्योंकि यह खता व्यापार के कार्यो के लिए खोला जाता है व इसमें हर दिन रुपयों का लेन देन होता है इसलिए इस तरह के अकाउंट में ब्याज नहीं मिलती |

चालू खाते में व्यक्ति एक लिमिट तक अपने व्यापार के लिए रुपयों का ओवर ड्राफ्ट भी कर सकता है जिसको वह बाद में बैंक को चूका सकता है| बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – बैंक में खाता कैसे खोलते हैं
चालू खाता खोलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है
- पैन कार्ड
- पार्टनरशिप डीड (यदि कोई पार्टनर हो )
- सर्टिफिकेट इन कारपोरेशन
- मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MOA) एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (AOA) (कंपनी के लिए )
- चेक फॉर ओपनिंग अकाउंट
- कंपनी पार्टनर्स और डायरेक्टर के एड्रेस और आई डी प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ फर्म कम्पनी HUF
बचत खाता क्या होता है ? (Saving Account) | बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
सबसे अधिक और सामान्य तौर पर जो खाता खोला जाता है वह है बचत खाता या सेविंग अकाउंट | यह बैंक अकाउंट हमारे द्वारा जमा कराये गए पैसो को जमा के रूप में रखती है , इसके बदले कुछ समय के अन्तराल में हमारे द्वारा जमा किये गए धन राशी पर ब्याज भी देती है |
बचत खता या सेविंग अकाउंट में ब्याज का दर और ब्याज देने का समय अलग अलग बैंक में भिन्न भिन्न होता है | किसी बैंक में ब्याज आपको ज्यादा और कम समय में मिल सकता है तो किसी बैंक में ब्याज कम और अधिक समय में मिलता है| बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – बैंक में खाता कैसे खोलते हैं

बचत खाता या सेविंग अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
यह बैंक खता का सबसे सामान्य प्रकार है , किसी भी बैंक में आप अपना बचत खता (Saving Account) खुलवाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजो (Document) की आवश्यकता होती है|
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक्ड)
- पैन कार्ड
- अकाउंट ओपनिंग फार्म
- पासपोर्ट टाइप फोटो
सावधि जमा खाता क्या है ? (Fixed Deposit Account)
यह खता लम्बे समय तक धन राशी को जमा रखने के लिए होता है , जब आप एक साथ बहुत अधिक रुपयों को एक निर्धारित समय तक के लिउए पूर्ण रूप से बैंक में जमा करते हैं उसको सावधि जमा खाता या FD (Fixed Deposit Account) कहते हैं|
FD अकाउंट में आपके द्वारा जमा की गई राशी को बैंक एक निर्धारित समय तक के लिए अपने पास जमा रखती है , उस जमा राशी को बैंक में रखने के लिए बैंक आपको सामान्य बचत खता के मुकाबले बहुत अधिक ब्याज देता है|
सावधि जमा खाता या FD (Fixed Deposit Account) में जमा पैसे को आप निर्धारित समय से पहले निकल लेते हैं तब आपको केबल उतना ही ब्याज मिलता है जितना की सामान्य बचत खाते में किसी व्यक्ति को मिलता है| बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – बैंक में खाता कैसे खोलते हैं
सावधि जमा खाता या FD कराने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Fixed Deposit Account खुलवाने के लिए किसी विशेष प्रकार का डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं पड़ती ,अगर आपका बैंक में सेविंग अकाउंट अर्थात बचत खता खुला हुआ है तब आप बैंक में जाकर केबल एक फॉर्म भरकर जमा करने पर आपको सावधि जमा खाता या FD (Fixed Deposit Account) खोल के दे दिया जाता है|
नोट :- Fixed Deposit Account और Saving Account ये दोनों बैंक खता के अलग अलग प्रकार है इसलिए एक ही बैंक में आप Fixed Deposit Account और Saving Account दोनों खोल सकते हैं | चलिए इसी के साथ जान लते हैं की इस्न्मे से किसी भी प्रकार के बैंक बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं या बैंक में खाता कैसे खोलते हैं ? बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – बैंक में खाता कैसे खोलते हैं
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | How to open bank account in Hindi
किसी भी बैंक में खता खुलवाने के लिए आपको बैंक में जाकर खाता खुलवाने का फॉर्म लेना पड़ता है , बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं इसको जानने से पहले ये याद रखिये की अगर आप किसी विशेष प्रकार का खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको क्या क्या दस्तावेज आपने साथ लाने होंगे ये आप बैंक के कर्मचारी से पूछ सकते है |

एक सामान्य व्यक्ति अपना बचत खाता (Saving Account) किसी बैंक में खुलवाना चाहते हैं तो उन्हें निचे बताये गए Steps को फॉलो करना पड़ेगा|
- बैंक के शाखा में जाकर बैंक अकाउंट ओपन करने का फॉर्म लेकर आये |
- फॉर्म में बताये गए सभी जरुरी जानकारी को CAPITAL LATERS में भरे ( फॉर्म को नीला या कला रंग के पेन से भरा जाता है )
- बैंक के फॉर्म में जहा जहा पासपोर्ट साइज़ फोटो को लगाने के लिए कहा गया है वहा अपनी फोटो लगाये |
- बैंक के द्वारा बताये गए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक्ड) , पैन कार्ड , एड्रेस के लिए आईडी प्रूफ इत्यादि का फोटो कॉपी बैंक के फॉर्म के साथ लगाये और सभी दस्तावेजो पर अपना हस्ताक्षर करें |
- फॉर्म को पूरा भर लेने पर और सही दस्तावेजो के फोटो कॉपी को फॉर्म के साथ लगा देने के बाद बैंक में फॉर्म को सबमिट करें |
फॉर्म को सबमिट करने जाये तो जमा किये गए दस्तावेजो के फोटो कॉपी के साथ साथ असली दस्तावेज भी जरूर लेकर जाये हो सकता है बैंक अधिकारी आपसे असली डॉक्यूमेंट देखने के लिए मांगे|
जब आप अपना फॉर्म को पूरी तरह सबमिट कर देते हैं तब फॉर्म को जमा करने के साथ साथ बैंक अधिकारी आपको सुरुवात में ही रूपए 500 या 1000 जमा करने के लिए कह सकते हैं जो आपके अकाउंट पूरी तरह खुल जाने के बाद जमा रासी में दिखाई देते हैं| बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – बैंक में खाता कैसे खोलते हैं
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना – बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | How to open bank account online
आजकल तो बैंक अकाउंट खोलना इतना आसान हो गया है की आपको बैंक में जाकर घंटो तक खड़े रहकर बैंक अकाउंट खुलवाने की जरुरत नहीं आप घर पर बैठे – बैठे ही ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने की अधिकतम प्रक्रिया को कर सकते हैं और ऑनलाइन असली बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं|

ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निचे बताये गए STEPS को फॉलो करना पड़ता है|
- सबसे पहले आपको मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप या कंप्यूटर में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने के पेज को खोलना है|
- ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने के पेज पर जाकर आप चुन सकते है की आपको किस प्रकार का अकाउंट ओपन करना है और फिर फॉर्म को भर सकते हैं|
- फॉर्म के भरते समय अगर आपसे बैंक अकाउंट के ब्रांच को चुनने के लिए कहता है तब आप अपने पास के बैंक का ब्रांच सेलेक्ट करिए|
- ऑनलाइन ही डॉक्यूमेंट को सबमिट कीजिये या विडियो KYC का आप्शन आ रहा है तब आप अपना विडियो KYC करिए|
- अगर आपने बैंक के फॉर्म के अनुसार सभी कुछ सही सही भरा है तब आपका आसानी से कुछ घंटो के अन्दर खुल जाता है (ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कत आने पर पास के शाखा में जाकर मदद लीजिये)
- किसी किसी बैंक अकाउंट में ऑनलाइन फॉर्म को वेरिफिकेशन के लिए बैंक के शाखा में जाकर वेरिफिकेशन करना पड़ता है|
बैंक में खाता खोलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
1. आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक्ड)
2. पैन कार्ड
3. अकाउंट ओपनिंग फार्म
4. पासपोर्ट टाइप फोटो
घर बैठे ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोल सकते हैं ?
1. सबसे पहले ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने के पेज पर जाये |
2. बैंक खाते का प्रकार चुने और सही जानकारियों को फॉर्म में भरें |
3. ऑनलाइन सभी डॉक्यूमेंट सबमिट करें या विडियो KYC करें |
4. ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने के स्लिप को सेव करके रख लें |
5. ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने के स्लिप को नजदीकी बैंक शाखा में जा कर वेरीफाई करा लें |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में खता कैसे खोले ?
2. फॉर्म में बताये गए सभी जरुरी जानकारी को CAPITAL LATERS में भरे |
3. बैंक के फॉर्म में अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो लगायें |
4. बैंक के द्वारा बताये गए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक्ड) , पैन कार्ड , एड्रेस के लिए आईडी प्रूफ इत्यादि का फोटो कॉपी बैंक के फॉर्म के साथ लगाये |
5. फॉर्म को पूरा भर लेने के बाद जरुरी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी के साथ बैंक में सबमिट करें |
बैंक खाते के कितने प्रकार होते हैं ?
1. चालू खाता (Current Account)
2. बचत खाता (Saving Account)
3. सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
4. आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
5. बुनियादी बचत खाता (No Frill Account)
READ MORE
- साधारण LED TV में यूट्यूब कैसे देख सकते हैं?
- इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
- हेडफोन लगाने के 5 बड़े नुकसान
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने बैंक अकाउंट कैसे खुलवा सकता है ? बैंक अकाउंट कैसे खोलते है या बैंक में खाता कैसे खोलते हैं इसके बारे में बताया है साथ ही बैंक अकाउंट के क्या लाभ है ? और बैंक खता के कितने प्रकार होते है इस बारे में बहुत ही सरल सब्दो में बताने की कोसिस की है| बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – बैंक में खाता कैसे खोलते हैं
अगर आपको बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं या बैंक में खाता कैसे खोलते हैं इसके बारे में और भी कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेन्ट के जरिये पूछ सकते हैं | यदि आपको इस आर्टिकल में किसी जानकारी की कमी लगी तो आप हमें सुझाव भी जरूर दे सकते हैं| बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – बैंक में खाता कैसे खोलते हैं
चालू खाता खोलने के लिए gst नंबर जरुरी होता है क्या ?
व्यापार के कारोबार का लेन देन करने के लिए चालू खाता की जरूरत होती है। लेकिन बैंक मे चालू खाता (Current Account) खोलने के लिए GST नंबर आवास्यक नही होती.
चालू खाता खोलने के लिए gst की जरुरत होती है या नहीं
नहीं होती