बवासीर में किशमिश के 5 फायदे | बवासीर में किशमिश के फायदे

बवासीर एक आम समस्या है जो भारत में कई सारे लोगों को होती है इसको अंग्रेजी में पाईल्स कहते है| जिस व्यक्ति को बवासीर होता है उनके मल द्वारा से खून आना और असहनीय दर्द होना एक आम बात होता है आज हम बवासीर में किशमिश के फायदे के बारे में बता रहे है|

बवासीर की समस्या दो तरह की होती है जिसमे एक सामान्य बवासीर और खुनी बवासीर मुख्य है इन दोनों में किशमिश का यह उपचार लाभदायक होता है|

यदि आपको बवासीर के मस्सों से बहुत ज्यादा दर्द होता है या मल त्याग करते समय खून निकलता है तब आप इस उपचार को अपना सकते है| बवासीर में किशमिश के फायदे के तौर पर दर्द में कमी, मस्से के सुजन में कमी व बवासीर में खून निकलने की समस्याए ठीक होती है|

बवासीर से होने वाली सामान्य समस्या

बवासीर में किशमिश के फायदे को जानने से पहले थोडा यह जानना आवश्यक है की जब बवासीर की समस्या होती है तो पीड़ित व्यक्ति को किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है और किशमिश किसी तरह से बवासीर के समस्या को ठीक करने में कारगर होती है|

वसीर होने पर मुख्य व सामान्य समस्याए जो एक पीड़ित को होती है वह निम्नलिखित है|

1. खुनी बवासीर होने पर मल त्यागते वक्त मल द्वारा से खून निकलता है|

2. खुनी मस्सा होने पर मल त्यागते वक्त असहनीय दर्द होता है|

3. मल द्वार पर बहुत ज्यादा जलन होता है|

4. मल द्वार पर बहुत खुजली होती है|

5. सही से मल का त्याग नहीं हो पाता है और बहुत तकलीफ होती है|

यह कुछ मुख्य व सामान्य समस्याए है जो बवासीर के होने पर अधितर लोगों को होती है| अब चलिए अच्छे से जान लेते है की बवासीर में किशमिश के फायदे क्या होते है व किशमिश किस तरह बवासीर की समस्या में राहत दिलाता है|

बवासीर में किशमिश के फायदे

किशमिश हार्ट अटैक, स्ट्रोक, हाइपरटेंशन जैसी कई गंभीर समस्याओं को ठीक करने के लिए बहुत लाभकारी होता है, यह इंसुलिन रिस्पांस को बेहतर बनाता है साथ ही यह बवासीर जैसे बिमारी को ठीक करने में भी बहुत कारगर होता है|

बवासीर में किशमिश के फायदे
बवासीर में किशमिश के फायदे

रोजाना रात को पानी में भिगोये हुए किशमिश को सुबह उसी पानी में गूँथ कर जूस के जैसा बना के पिने से बड़े से बड़े और भयानक से भयानक बवासीर को ठीक होने में मदद मिलती है|

किशमिश बवासीर के निम्नलिखित समस्याओं को ठीक करता है|

1. किशमिश बवासीर के कब्ज को दूर करता है – बवासीर में किशमिश के फायदे

बवासीर के होने का सबसे मुख्य कारणों में से एक कब्ज की समस्या होती है और जब तक शारीर में कब्ज की समस्या रहती है तब तक बवासीर का इलाज संभव हो पाना मुस्किल है|

किशमिश कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है इसमें फाइबर होता है और एक मुट्ठी किशमिश को पानी में भिगोकर रोजाना खाने से काम्ब में राहत मिलती है साथ ही बवासीर के समस्या में भी बहुत ज्यादा लाभ मिलता है|

2. किशमिश खून की कमी को दूर करता है – बवासीर में किशमिश के फायदे

जिस व्यक्ति को खुनी बवासीर होता है उन्हें हमेशा मल त्याग करते वक्त मल द्वार से बहुत ज्यादा मात्रा में खून बाहर निकलता है जिससे बहुत ज्यदा तकलीफ महसूस होती है|

रोजाना बहुत ज्यादा मात्रा में खून निकलने से शारीर में कमजोरी होने लगती है, रोजाना भिगोये हुए किशमिश खाने से शारीर में खून की पूर्ति होती है और बवासीर में राहत मिलती है|

3. बवासीर के जलन को दूर करता है – बवासीर में किशमिश के फायदे

बवासीर में किशमिश के फायदे
बवासीर में किशमिश के फायदे

किशमिश का पानी और जूस बवासीर के कारण होने वाले भयानक दर्द व जलन को दूर करता है व बवासीर के दर्द से राहत दिलाता है|

यदि आपको खुनी बवासीर है तब आपको मल त्याग करते वक्त जलन हो सकती है या फिर बाहरी मस्से वाले बवासीर के कारण बहुत जलन होता है ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए किशमिश का पानी और जूस पिने से जलन कम होता है और बवासीर की समस्या में बहुत राहत मिलती है|

बवासीर की समस्या को जड़ से ख़त्म करने के लिए किशमिश का प्रयोग भी रोजाना कर सकते है यह किसी भी प्रकार से आपकी समस्या को बढाते नहीं है इससे आपको राहत जरूर मिलती है|

बवासीर में किशमिश के फायदे के तौर पर यह बवासीर के होने के मुख्य कारण कब्ज को दूर करने में मदद करता है, बवासीर से होने वाले सुजन और दर्द को कम करता है साथ ही यह खुनी बवासीर या बाहरी मस्से वाला बवासीर के जलन को भी दूर करता है|

यदि आप रोजाना मुट्ठी बार किशमिश को पानी में भिगोकर बताये गए तरीके के अनुसार सेवन करते है तब आपको 4 से 6 दिनों में ही ऊपर बताये गए सभी तरह के लाभ दिखने लगते है|

क्या हम बवासीर में किसमिस खा सकते हैं

यदि आपके बवासीर होने का मुख्य कारण कब्ज होता है तब रोजाना पानी में भिगोए हुए किशमिश या मुनक्के को 4 से 6 दिन रोजाना खाने पर बवासीर के दर्द व जलन में राहत के साथ साथ कब्ज में भी बहुत लाभ होता है|

क्या किशमिश बवासीर को ठीक कर सकती है?

किशमिश में फाइबर, आयरन व मैग्नीशियम बहुत अच्छी मात्रा में पायी जाती है जो शारीर के कब्ज की समस्या को ठीक करती है जिससे बवासीर के दर्द, जलन व सुजन में भी बहुत ज्यादा लाभ प्राप्त होता है|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने बवासीर में किशमिश के फायदे क्या है व किशमिश को खाने पर एक बवासीर के मरीज को क्या क्या लाभ होता है इसके बारे में बहुत ही सरल सब्दों में बताये है| बवासीर में किशमिश के फायदे के इस लेख को पढ़कर बवासीर में किशमिश के सभी प्रकार के लाभ के बारे में आप समझ सकते है और आपके मन में किसी भी तरह का कोई प्रश्न बवासीर में किशमिश के फायदे के बारे में हो उसके बारे में भी सही जवाब जान सकते है|

READ MORE

Leave a Comment