आज हम कंप्यूटर मॉनिटर को टीवी के जैसे कैसे इस्तेमाल कर सकते है इस बारे में बात करने वाले हैं| क्या आप जानते है की बेहद छोटी सी चीज का इस्तेमल करके आप एक मॉनिटर को टीवी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं|
टीवी को हम एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल करते है क्यूंकि इंसानो की खूबी यही है की हमे चमकती हुई चीजे बहुत आकर्षित करती है और रंगबिरंगी चीजे हमारे मन को बहुत प्रसन्न करती है जब हम कोई ज्यादा गहरे रंग व ज्यादा गहरे चमक को देखते है तो हमें बहुत अच्छा लगता है इसी कारन टीवी को इस प्रकार बनाया जाता है की जिससे उसमे चलने वाले वीडियो हमें बहुत गहरे रंग के दिखाई पड़ते है व अच्छे दिखाई पड़ते हैं|
क्योंकि टीवी को एंटरटेनमेंट के लिए बनाया जाता है इसीलिए उसमे चमक का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है|

कंप्यूटर मॉनिटर पर हम काम करते है इसीलिए मॉनिटर को इस तरह बनाया जाता है की हम जो कार्य कर रहे है उसका वास्तविक रूप हमें मॉनिटर में देखने को मिले| मॉनिटर को Monitor करने यानि की देखने के लिए बनाया जाता है इसीलिए मॉनिटर में हमे बहुत अधिक गहरे रंग दिखाई नहीं पड़ते|
क्योंकि हम मॉनिटर को टीवी की तरह इस्तेमाल कैसे करें / Convert Monitor into TV इसके बारे में जानने आये है इसीलिए इस बात का जानना बहुत आवश्यक है की मॉनिटर में हमे किसी भी वीडियो का वास्तविक रंग दिखाई पड़ता है इसीलिए मॉनिटर को टीवी के जैसे इस्तेमाल करने पर बहुत अधिक लम्बे समय तक भी वीडियो देखने पर आंको पर बहुत कम प्रभाव पड़ता है|
मॉनिटर को टीवी की तरह इस्तेमाल कैसे करें
क्योंकि हम मॉनिटर को टीवी की तरह इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में बात कर रहे है इसीलिए हम मॉनिटर को टीवी बनाने के लिए ऐसे सेटअप बॉक्स का इस्तेमाल करेंगे जो बहुत ही मामूली हो या जिनमे कम से कम ये तीन प्लग उपलब्ध हो जी निचे तस्वीर में दिखाई गयी है

ये तीन प्लग जिसको तार के जरिये टीवी में कनेक्ट किया जाता है अब हम इनको मॉनीटर्स से कनेक्ट करेंगे अब मॉनिटर से कैसे कनेक्ट करेंगे वो हम निचे पढ़ सकते हैं|
मॉनिटर में ये तीन प्लग को कनेक्ट करने के लये निचे दिखाए गए कनेक्टर की आवस्यकता पड़ेगी| HDMI2AV Mni कनेक्टर मॉनिटर को टीवी की तरह इस्तेमाल करने के लिए बहुत जरुरी है| ये AMAZON पर 400 रूपए तक देखने को मिलता है|
Convert Monitor into TV Step by Step
चरण 1 :- सबसे पहले HDMI plug जो की मॉनिटर में होता है उसको Mini कनेक्टर के HDMI पोर्ट में कनेक्ट करना होगा|

“”” बहुत से मॉनिटर में HDMI पोर्ट नहीं होता उनमे केबल VGA पोर्ट होता है इसीलिए अगर आपके मॉनिटर में केबल VGA पोर्ट है तब ऐसी स्थिति में आपको एक और VGA to HDMI कनेक्टर की जरुरत पड़ेगी|

VGA to HDMI कनेक्टर अधिकतर बहुत कम देखने को मिलते हैं अगर आपको मिले तब आप अपने मॉनिटर और VGA to HDMI कनेक्टर को ऊपर दिखाए गए VGA केबल से कनेक्ट करने के बाद Mini कनेक्टर के HDMI पोर्ट से कनेक्ट कर सकते हैं| “””
चरण 2 :- अब मॉनिटर से लगे HDMI केबल को ( VGA to HDMI कनेक्टर से निकले हुए HDMI केबल ) Mini कनेक्टर के HDMI पोर्ट से कनेक्ट करना है या जोड़ना है|

चरण 3 :- अब टीवी में लगने वाले सेटअप बॉक्स में तीन प्लग लाल, सफ़ेद और पीला को Mini कनेक्टर के तीन प्लग लाल, सफ़ेद और पीला को Audio Video AV केबल के द्वारा कनेक्ट करना होगा|

चरण 4 :- अब मॉनिटर आपके सेटअप बॉक्स से कनेक्ट हो चूका है इसीलिए Mini कनेक्टर को चालू करने के लिए उसको पावर सप्लाय डिजिये| पावर सप्लाय आप Mini कनेक्टर में लगे USB Port के द्वारा दे सकते हैं| USB केबल आपको कनेक्टर के साथ ही देखने को मिल जाती है|
मोबाइल फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल कैसे करें | How to use mobile phone as webcam in hindi