जब भी कभी बैंक अकाउंट की बात करते हैं तब हम सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट की बात करते है | सेविंग अकाउंट हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है इसलिए इसके बारे में मूल जानकारी सब को होती है लेकिन करंट अकाउंट के बारे में नहीं | इस लेख में हम करंट अकाउंट के नुकसान और फायदे के बारे में आपको जानकारी देने वाले है|
आपने करंट अकाउंट का नाम तो जरूर ही सोने होंगे , करंट अकाउंट विषेस तौर पर व्यापारियों के लिए खोला जाने वाला बैंक ( अकाउंट ) खता है |
क्या आप जानते है की बैंक में करंट अकाउंट क्या होता है ? , करंट अकाउंट कैसे खोलते है ? अथवा क्या आप जानते हैं करंट अकाउंट के नुकसान और फायदे क्या है चलिए सरल सब्दो में जानते हैं |
जरूरी जानकारी तुरंत पढ़ने के लिए TOC का उपयोग करें
करंट अकाउंट क्या है ? | चालू खाता क्या होता है ?
चालु खाता या करंट अकाउंट खास तौर पर व्यापारियों के जरुरत को ध्यान में रख कर बनाया गया खाता का एक प्रकार है | एक व्यापारी को एक दिन में अनेको बार पैसो का व रुपयों का लेन देन करना पड़ता है इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए बैंक के द्वारा व्यापारियों के लिए चालू खाता ( करंट अकाउंट ) की सुविधा दी जाती है और इस सुविधा के बदले व्यापारी को वार्षिक तौर पर बैंक को शुल्क देना पड़ता है |
बैंक में ग्राहकों के लिए कई प्रकार के खाता खोले जाते हैं , जिस व्यक्ति को जैसी जरुरत होती है बैंक उसको उसी के जरुरत के अनुसार खाता खोल कर देता है | अगर किसी व्यक्ति को करंट अकाउंट अर्थात चालू खाता खुलवाना है तब उसे उसके व्यापार से जुडी दस्तावेज और जानकारिय देनी पड़ती है |
करंट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं ? | What are the types of Current Account
बैंक ग्राहकों के जरुरत के अनुसार अलग अलग प्रकार के करंट अकाउंट खोलने की सुविधा देती है | व्यापारी का बिजनेश कितना बड़ा है और उसे कितने पैसो का लेन देन करना है उस आधार पर SBI 7 प्रकार के करंट अकाउंट ग्राहकों को पेश करती है |
चालू खता या Current Account के 7 प्रकार
व्यापार की जरुरत , बैंकिंग संबंधी सुविधाओं एवं शर्तों के हिसाब से चालू खता ( Current Account ) कई प्रकार के होते है | अलग अलग केटेगरी के ग्राहकों को सुविधा शुल्क के अनुसार अलग अलग केटेगरी के करंट अकाउंट खोले जाते है|
SBI बैंक , बैंकिंग संबंधी सुविधाओं एवं शर्तों के हिसाब 7 प्रकार के करंट अकाउंट खोलने की सुविधा देती है |
करंट अकाउंट के प्रकार | आवश्यक मासिक ओसत बैलेंस (MAB) |
SBI – Regular Current Account | 5000 रुपए MAB |
SBI – Gold Current Account | 1 लाख रुपए MAB |
SBI- Diamond Current Account | 5 लाख रुपए MAB |
SBI- Platinum Current Account | 10 लाख रुपए MAB |
SBI- Surbhi Current Account | 10,000 रुपए MAB |
SBI- Power Jyoti Current Account | 50,000 रुपए MAB |
SBI – Power Jyoti Current Account (Pre Uploaded Data) | 50,000 रुपए MAB |
अलग अलग करंट अकाउंट में अलग अलग प्रकार का चार्जेस लगता है यदि आपको सही सही चार्जेस जानना हो तो आपको बैंक अकाउंट के ब्रांच में जाकर सही सही जानकारी लेनी चाहिए |
Current Account कोई भी उसके कुछ फायदे और नुक्सान निश्चित होते हैं , चलिए आगे जानते है चालू खाते के अर्थात करंट अकाउंट के नुकसान और फायदे |

करंट अकाउंट के फायदे क्या होते है ? | Benefits of Current Account in Hindi
करंट अकाउंट बिजनेस के लिए खोला जाता है , करंट अकाउंट के नुकसान और फायदे की बात करे तो इस प्रकार के खाता से एक व्यापारी को निम्नलिखित फायदे होते हैं|
- Current Account के होने से व्यापारी अपने बिजनेश के लिए दिन में लाखो रूपए का लेन देन बिना किसी रोक के कर सकता है|
- करंट अकाउंट होने के कारन व्यक्ति अगर चाहे तो एक लिमिट तक बैंक से ओवर ड्राफ्ट कर सकता है |
- करंट अकाउंट में डिमांड ड्राफ्ट सुविधा से पैसा जमा करना और ट्रांसफर कर आसान हो जाता है |
- करंट अकाउंट से व्यापारी देश के किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर अपने पैसो का transaction सकता है |
- Current Account डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा मिलती है |
- इसमें ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा दी जाती है |
- इसमें टेलीफोन बैंकिंग की सुविधा दी जाती है |
करंट अकाउंट अर्थात चालू खाते से व्यापार में तेजी आती है जिससे देश में व्यापार तेजी से हो पाता है और Current Bank Account के माध्यम से खाताधारक अपने लेनदारों को चेक, पे आर्डर, डिमांड ड्राफ्ट प्रत्यक्ष रूप से भुगतान करने के लिए जारी कर सकता है |
करंट अकाउंट बिजनेस के लिए खोला जाता है , एक व्यापारी को अपने बिजनेस के लिए दिन में हजारो लाखो रूपए का लेन देन करना होता है | व्यापारी को बिजनेस में ओवर ड्राफ्ट करने के लिए भी करंट अकाउंट सुविधा देता है|
Read Also :- चालू खाता खोलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है |

करंट अकाउंट के नुकसान क्या होते है ? | Current Account ke Nuksan
करंट अकाउंट के नुकसान की बात करें तो इस अकाउंट से निम्न प्रकार के नुक्सान हो सकते है |
- Current Account में पैसे जमा करने पर खाताधारक को कोई ब्याज नहीं मिलता |
- Current Account में अगर मिनिमम या आवश्यक मासिक ओसत बैलेंस कम हो जाये तो पेनाल्टी कटती है|
- Current Account में हर प्रकार के सर्विस के लिए चार्ज देना पड़ता है |
- भले ही आप अपने Current Account में पैसो का लेन देन नहीं कर रहे फिर भी आपको शुल्क देना ही पड़ेगा |
- करंट अकाउंट में बैंकिंग सेवाओं की लागत ज्यादा होती है |
- Current Account में भले ही आप कितना भी पैसे जमा कर सकते हो लेकिन एक सीमा के बाद आप बैंक से पैसे नहीं निकाल सकते |
करंट अकाउंट के नुकसान और फायदे में तुलनात्मक बात करे तो अगर आपका बिजनेश है और आपने अपने बिजनेश के लिए करंट अकाउंट खुलवाया है तो आपको करंट अकाउंट (Current Account) से नुक्सान होने की संभावना बहुत कम है लेकिन यदि आप अपने सामान्य लेन देन के लिए Current Account का इस्तेमाल कर रहे है तो इससे आपको कोई फायदा नहीं होने वाला उल्टा आपको नुक्सान होता है|
करंट अकाउंट ओपन करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
चालू खाता या Current Account ओपन करने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है |
- पैन कार्ड
- पार्टनरशिप डीड (यदि कोई पार्टनर हो )
- सर्टिफिकेट इन कारपोरेशन
- मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MOA) एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (AOA) (कंपनी के लिए )
- चेक फॉर ओपनिंग अकाउंट
- कंपनी पार्टनर्स और डायरेक्टर के एड्रेस और आई डी प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ फर्म कम्पनी HUF
अलग अलग बैंक अपने शाखा में करंट अकाउंट या सामान्य कोई भी अकाउंट खोलने के लिए कुछ विषेस डॉक्यूमेंट भी मांग सकते हैं इसलिए आपको खुद से बैंक में जाकर एक बार सही से लगने वाले डॉक्यूमेंट की जानकारी के बारे में पूछ लेना चाहिए |
करंट अकाउंट कैसे खुलवाते है ? | How to open Current Account in Hindi
करंट अकाउंट को भी उसी तरह से फॉर्म भरके खोला जाता है जैसे सेविंग अकाउंट , Current Account को खोलने के लिए आप निचे बताये गए STEPS को फॉलो कर सकते हैं |
- बैंक के शाखा में जाकर बैंक अकाउंट ओपन करने का फॉर्म लेकर आये |
- Account Type या खाते के प्रकार पर करंट अकाउंट सेलेक्ट करे |
- फॉर्म में बताये गए सभी जरुरी जानकारी को CAPITAL LATERS में भरे |
- बैंक के फॉर्म में जहा जहा पासपोर्ट साइज़ फोटो को लगाने के लिए कहा गया है वहा अपनी फोटो लगाये |
- बैंक के द्वारा बताये गए दस्तावेज जैसे पैन कार्ड , पार्टनरशिप डीड (यदि कोई पार्टनर हो ) , सर्टिफिकेट इन कारपोरेशन , MOA etc.. का फोटो कॉपी बैंक के फॉर्म के साथ लगाये और सभी दस्तावेजो पर अपना हस्ताक्षर करें |
- फॉर्म को पूरा भर लेने पर और सही दस्तावेजो के फोटो कॉपी को फॉर्म के साथ लगा देने के बाद बैंक में फॉर्म को सबमिट करें |
किसी भी तरह का बैंक खता जब हम खुलवाने जाते है तब फॉर्म को सबमिट करते वक्त आपके पास ओरिजिनल सभी डॉक्यूमेंट पास में होने चाहिए क्योंनकी बैंक अधिकारी उन ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए मांग सकता है |
Current Account खुलवाने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है | ऑनलाइन करंट अकाउंट के लिए अप्लाई करने का फॉर्म आपको अधिकतर बड़े बैंक अकाउंट अपने website पर उपलब्ध करवाते हैं | ऑनलाइन आप करंट अकाउंट के लिए केबल अप्लाई कर सकते है , अकाउंट पूरी तरह चालू करने के लिए आपको डॉक्यूमेंट बैंक के साखा में जमा करवाना पड़ता है|
करंट अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
करंट अकाउंट खुलवाने से क्या फायदा?
1. प्रत्येक दिन लाखों रूपए का लेन देन बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं |
2. करंट अकाउंट से आप देश के किसी भी कोने में अपने बैंक खता से ट्रांजेक्सन कर सकते हैं |
3. Current Account से डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा मिलती है |
4. करंट अकाउंट में डिमांड ड्राफ्ट सुविधा से पैसा जमा करना और ट्रांसफर कर आसान हो जाता है |
5. करंट अकाउंट एक लिमिट तक मनी ओवर ड्राफ्ट करने की सुविधा देता है |
करंट अकाउंट कौन खुलवा सकता है?
Current Account कितने प्रकार के होते है?
SBI – Regular Current Account
SBI – Gold Current Account
SBI- Diamond Current Account
SBI- Platinum Current Account
SBI- Surbhi Current Account
SBI- Power Jyoti Current Account
SBI – Power Jyoti Current Account (Pre Uploaded Data)
करंट अकाउंट के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?
करंट अकाउंट में 1 साल में कितना लेनदेन कर सकते हैं?
Current Account में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
करंट अकाउंट का क्या मतलब होता है?
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने करंट अकाउंट के नुकसान और फायदे के बारे में बहुत ही सरल सब्दो में बताने की कोसिस की है साथ ही हमने बताया है की करंट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं ? व करंट अकाउंट कैसे खुलवाते है ? इत्यादि |
Current account जो की खास तौर पर व्यापारियों के लिए खोला जाने वाला बैंक खाता है इसके एक व्यापारी को बहुत सरे फायदे होते है इससे व्यापारी को लेन देन करने में व अपने व्यापार को बड़ा करने में आसानी होती है लेकिन एक आम आदमी यदि करंट अकाउंट खुलवा कर उसे सामान्य खाते की तौर पर इस्तेमाल करता है तो उसे इससे कोई लाभ नहीं होता उल्टा हानि ही होती है |
आशा करते है आपको 5 स्थिति में करंट अकाउंट के नुकसान और फायदे | Current account ke fayde aur nuksan का इस लेख से कुछ जानने को मिला होगा |
READ MORE
Current account ke bare me bahut achi details di hai, ye bhi bataye sabse kam rs me current account kaha khol sakte hai, thanks .
अभी के समय में सबसे कम रूपए में करंट अकाउंट ओपन करवाना चाहते है तो आप Kotak Corporate Banking के तरफ जा सकते है, यह छोटे व्यवसाय के लिए अच्छा करंट अकाउंट की सुविधा देता है Payable at Branch Locations Amt 1/1000
(Min 40 Max 5000) है इसके अलावा HDFC Bank भी छोटे व्यापार के लिए बेस्ट करंट अकाउंट की सुविधा देता है|
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.
Most Welcome Mark
thanks.
Welcome