दिल्ली: माता पिता को उनके 12 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार की ‘दूसरे हमले’ की आशंका

पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार थाना क्षेत्र में 20 मई को पांच नाबालिग लड़कों सहित छह लोगों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार और यौन उत्पीड़न करने वाली 12 वर्षीय लड़की के परिवार ने कहा है उन्होंने ने पीड़ित को मूल स्थान से दूसरे जगह भेज दिया है |

पीड़ित के परिवार का कहना है की उन्हें लगता है बच्ची पर दूसरा हमला हो सकता है जिसके कारन उन्होंने पीड़ित को उत्तर दिल्ली में अपने रिस्तेदार के घर भेज दिया है| 

पीड़ित के परिवार ने क्या चूंकि इलाके के सभी स्थानीय निवासी इस बात को जानते है इसलिए अगर पीड़ित यहाँ रहेगी तो लोग उसे एक पीड़ित के नजर से देखेंगे जो लड़की के मानसिक स्वस्थ के लिए बिलकुल अच्छा नहीं है| 

“ क्या होगा अगर पीड़ित पर फिर से हमला किया गया. यहाँ हर कोई पीड़ित के साथ घटित घटना के बारे में जानता है इसलिए सभी लोग उसे एक निश्चित नजर से ही देखेंगे जिससे उसका मानसिक तोर पर पीड़ा हो सकती है जो उसके मानसिक स्वास्थ्य के लिए बिलकुल अच्छा नहीं है| 

12 वर्षीय 7 कक्षा की छात्र साम करीब 5:30PM बजे अपने एक दोस्त से मिलने गई थी | हालाँकि जब वह 8:45PM तक भी घर वापस लौट कर नहीं आयी तब लड़की के पिता को चिंता हुआ और वह अपने बच्ची को खोजने इधर उधर जाने लगे |

वह बच्ची अपने घर लौट आयी “ वह रो रही थी उसके कपड़ो पर मिटटी और पत्ते लगे हुए थे ,“ पिता ने कहा | 

माता पिता को उनके 12 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार की 'दूसरे हमले' की आशंका
माता पिता को उनके 12 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार की ‘दूसरे हमले’ की आशंका

पीड़ित के परिवार द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराया गया शिकायत के अनुसार , लड़की ने अपने बड़े चचेरे भाई से कहा की एक पुरुष मिक ने उसे रेलवे लाइन के झाड़ियों के पास आने को कहा और आरोपी के पांच दोस्त ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उस वीडियो को दिखते हुए पीड़ित को ब्लैकमेल किया और घर लौटने से रोल्ने के लिए भी उस वीडियो का इस्तेमाल किया | 

12 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार पीड़ित का बयान 

पुलिस थाने में बताई गयी शिकायत के अनुसार लड़की ने बताया की एक नाबालिक लड़के ने उसके साथ बलात्कार किया दो अन्य ने उसका योन उत्पीड़न किया और बाकि तीन ने उसे देखा | 

आरोपी ने उसे थप्पड़ भी मारा और जाने से पहले धमकी भी दी | 

पुलिस ने पीड़ित का बयां दर्ज किया और उसी रात को क़ानूनी कार्यवाही के मुताबिक पीड़ित की मेडिकल जांच कराई गई है. 

Deputy commissioner of police (outer) Sameer Sharma ने कहा कि धारा 354 (छेड़छाड़), 354 (बी) के तहत (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल का उपयोग करना या उसे नग्न करने के इरादे से कृत्य करने ), भारतीय दंड की धारा 341 (गलत कारावास), 376डीए (सोलह वर्ष से कम उम्र की महिला पर सामूहिक बलात्कार की सजा)। यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराएं पश्चिम विहार पश्चिम पुलिस स्टेशन में दर्ज की गईं।

पुलिस ने कहा की उन्होंने एक 22 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और 5 नाबालिक लड़को को सुधर गृह में भेज दिया गया है.

बलात्कार पीड़ित लड़की के परिवार ने कहा इस घटना से उसकी शिक्षा और मानसिक स्वस्थ पर बहुत बुरा असर पड़ेगा | “ हम अब बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी और पीड़ित का देखभाल करना होगा | हम अब उसे स्कूल भेजने से भी डरते हैं | हमें अब उसके साथ एक व्यक्ति को हमेशा स्कूल भेजना पड़ेगा और उसको स्कूल से सही सलामत वापस लाना होगा | पढाई बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए यह हम सुनिश्चित करेंगे की जारी रहे | पिता ने कहा उसके पढाई के लिए हम ओपन स्कूल का विकल्प भी तलाश सकते हैं| “

दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2021 में 1969 बलात्कार के केस दर्ज किये जो वर्ष 2020 की तुलना में 21.6 % तक ज्यादा है | वर्ष 2020 में दिल्ली पुलिस के द्वारा बलातकार के कुल 1,618 केस दर्ज किये गए थे | 

नाबालिक लड़कियों का बलात्कार अधिकतर भीड़ भाड़ वाले इलाको में और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के साथ होता है यह बात दिल्ली के एक वकील दीक्षा द्विवेदी ने बलात्कार के अदालती कार्यवाही के डाटा के अनुसार कहा है| वकील का यह भी कहना है की सोशल मीडिया में इंटरनेट पर गलत चीजे देखना यह भी बलात्कारियो के गलत मानसिकता का कारन है|

Read Also : EX मुस्लिम साहिल कौन है ? कहाँ रहता है ?

Delhi: Parents of 12-yr-old rape survivor fears ‘second attack’

Leave a Comment