आज का लेख बहुत ही विशेष है क्योंकि आज इस लेख में आपको ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदते वक्त ध्यान देने वाली बातें के बारे में बताया जा रहा है|
पहले के समय में किसी भी वयक्ति को कोई इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदना होता था तो वो खुद दुकान या सामान के स्टोर पर किसी जानकार को अपने साथ में ले जाकर सामान को पूरा जांच परख व संतुष्ट होकर खरीदते थे|
आज के समय में भी अधिकतर लोग ऑनलाइन के जगह ऑफलाइन इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदना पसंद करते है क्योंकि उनको गलत सामान, ख़राब सामान या उनसे धोखाधड़ी हो जाने का संका रहता है|
क्योंकि अभी का समय ऑनलाइन शॉपिंग का समय है इस कारन बहुत से लोग घर छोटे मोटे जरूरी चीजों के साथ साथ बहुत से इलेक्ट्रॉनिक का सामान भी ऑनलाइन खरीदते है|
ऑनलाइन शॉपिंग बहुत आसान, सुविधाजनक व कम समय में घर तक सामान को पहुंचा देता है लेकिन बहुत सी समस्याएं इसमें भी आती है| छोटे मोटे सामान बिना किसी संकोच के ऑनलाइन हम खरीद लेते है लेकिन कोई इलेक्ट्रॉनिक का सामान जैसे मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी, हैडफ़ोन व वाईफाई राउटर इत्यादि जो थोड़े मेहेंगे आते हैं उसको खरीदने में संकोच होता है|
इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदते वक्त हमें संकोच होता है क्योंकि वो मेहेंगे होते हे व आये दिन ऑनलाइन शॉपिंग में असली सामान के जगह नकली पकड़ा दी, ख़राब सामान की डिलेवरी, पैसे ले लेना लेकिन सामान न देना व गलत क्वालिटी वाले सामान को खरीद लेना जैसे बातें वीडियो के माध्यम से देखते व् लोगो से सुनते हैं|

ऑनलाइन शॉपिंग बहुत अच्छा है लेकिन बहुत से लोगो को सही जानकारी का न होने के कारन उनको ऑनलइन शॉपिंग में धोखाधड़ी या नुकसान का सामना करना पड़ता है लेकिन आज इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदते वक्त ध्यान देने वाली बातें | Electronic Best Product Buying Guide in Hindi इस लेख में आपको एलेक्ट्रोनिक सामान के ऑनलाइन शॉपिंग से जुडी सबसे महत्वपूर्ण बातें बताएँगे जो इलेक्ट्रॉनिक या सामान्य सामान को खरीदते वक्त हमेशा ध्यान में रखना चाहिए|
इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदते वक्त ध्यान देने वाली बातें
हम एक उदाहरण लेते है जिसके द्वारा आपको सही सामान को चुनने से सही सामान के डिलेवरी तक की जानकारी देंगे जिससे आपको ऑनलाइन शॉपिंग में कभी भी हानि नहीं होगी| उदहारण के लिए हमें ₹10000 का एक बढ़िया मोबाइल खरीदना है|
टॉप 5 प्रोडक्ट का लिस्ट तैयार करें
अगर हमें ₹10000 में एक मोबाइल खरीदना है या कोई प्रोडक्ट खरीदना हो तो आज के समय में हमें ढेरो प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं क्योंकि बाजार में प्रतियोगिता बढ़ गयी है|
जिस वस्तु के लिए चयन उब्लब्ध न हो तब वह वास्तु बेकार भी हो तब भी हमें लेना पड़ता है लेकिन आज के समय में अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक का सामान में सामान्य कीमत में अनेको प्रोडक्ट चुनने को मिल जाते है|
₹10000 तक में अगर आपको मोबाइल लेनी है तो आज के समय में सेंकडो मोबाइल फ़ोन देखने को मिल जायेंगे जो की ₹10000 तक की कीमत में हो| आपको सबसे पहले आपके बजट के अनुसार आपके बजट में मिलने वाले सबसे बेस्ट प्रोडक्ट का लिस्ट बनाना चाहिए|
बेस्ट प्रोडक्ट का लिस्ट बनाने के लिए आप यूट्यूब पे या google पर “ best mobile phone under ₹10…. list “ ऐसे कीवर्ड सर्च करके टॉप 5 प्रोडक्ट का लिस्ट तैयार तैयार कर सकते हैं|
चुने हुए प्रोडक्ट का रिव्यू देखे
जब आप अपने बजट के अनुसार आपके बजट के अंदर मिलने वाले बेस्ट प्रोडक्ट की लिस्ट बना लेते हैं तब आपको ये जानने की आवश्यकता है की वह प्रोडक्ट अच्छा है या नहीं उसके लिए आप निम्नलिखित चीजे कर सकते हैं|
- यूट्यूब पर उस प्रोडक्ट के बारे में जरूर जाने| यूट्यूब पर हर एक प्रोडक्ट के नाम को लिखकर उसके रिव्यु वाले वीडियो देखे|
- यूट्यूब पर आप “ Noki… 6g review in hindi. “ ऐसे कीवर्ड को सर्च करके रिव्यु देख सकते हैं|
- जिस शॉपिंग वेबसाइट या एप्लीकेशन पर आप प्रोडक्ट खरीदने वाले हैं वहां लोगो का रिव्यु जरूर पढ़ें |
- आपके लिस्ट में जो टॉप 5 या 10 प्रोडक्ट्स अथवा इलेक्ट्रॉनिक का गैजेट चुना गया है उसका तुलनात्मक रिव्यु वेबसाइट पर या यूट्यूब पर जरूर देखे|
- अगर आपने किसी वयक्ति को वही वस्तु का उपभोग करते देखा है जिस वस्तु को आप खरीदना चाहते है तब उससे उस वस्तु के बारे में अच्छी व बुरी बातें जानने की कोसिस करें|
प्रोडक्ट के रिव्यु पढ़ने के बाद व उस प्रोडक्ट का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद आपको ये जरूर पता चल जायेगा की उस प्रोडक्ट/वस्तु में कोण कोण से गुण अथवा अवगुण हैं|
किस प्रकार के वेबसाइट या एप्लीकेशन पर शॉपिंग करें
जब आप कोई भी ऑनलाइन वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जाते हैं जो शॉपिंग के लिए बनी है वह आपको उस प्रोडक्ट के बारे में रिव्यु और बहुत से इनफार्मेशन देखने को जरूर मिल जाते हैं लेकिन क्या वो रिव्यु व जानकारी सही है या नहीं उसका निर्धारण इस प्रकार किया जा सकता है
- आपको उस वेबसाइट के लोकप्रियता के बारे में जानना चाहिए| आपको ये जानना चाहिए की और कितने लोग इस वेबसाइट या एप्लीकेशन से चीजे मंगवाते है हैं व ये जननाना चाहिए क्या उसके सर्विस अच्छी है या बुरी ये आप गूगल या यूट्यूब में भी सर्च करके जान सकते हैं|
- आपको amazon व flipkart जैसे बड़े वेबसाइट या एप्लीकेशन पर भरोसा करना चाहिए|
- जो वेबसाइट केबल उसी प्रोडक्ट को बेचता है जो आप लेना चाहते हैं तब उस वेबसाइट और सर्विस के रिव्यु जान व पढ़ लेना चाहिए|
- आपका चयनित वस्तु जो एक से अधिक शॉपिंग एप्लीकेशन या वेबसाइट पर उब्लब्ध है तो आप ये देख सकते हैं की उस दोनों में किस पर सबसे ज्यादा बिक्री हुई है व दोनों पे प्रोडक्ट के बारे में कैसा रिव्यु लिखा गया है|
किस प्रकार के सेलर से ऑनलाइन सामान ऑर्डर करें
अगर आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट से सामान मंगवाना चाहते है जहा कई सरे सेलर एक ही प्रकार के प्रोडक्ट बेच रहे हैं तब आप वहां जिस सेलर ने कम से कम 500 सैल किये व जिसके प्रोडक्ट पर 5 की रेटिंग में से 4.1 या 4.2 से अधिक दी गयी है उस सेलर को आप विश्वश्नीये समझ सकते हो|
जब एक ही प्रोडक्ट को बहुत से सेलर बेच रहे है तब आप उस प्रोडक्ट के कीमत व सभी सेलर में सबसे अच्छे सेलर की सर्विस व सकारात्मक रिव्यु व नकारात्मक रिव्यु को भी देखना चाहिए|
अगर सेलर कम कीमत में वस्तु बेच रहा है लेकिन उसका रिव्यु अच्छा नहीं है या कई परिस्थितियो में रिव्यु भी नहीं दिया जाता उस सेलर से आप अपने प्रोडक्ट को आर्डर करेंगे तो वो आपको डिफेक्टिव या डुबलीकेट और रिप्लेस्ड प्रोडक्ट भी दे सकता है ऐसे सेलर से आप प्रोडक्ट न मंगवाए तो अच्छा है|
पेमेंट का चयन
क्योंकि हर एक वस्तु की कीमत होती है लेकिन आप कोई इलेक्ट्रॉनिक का सामान या कोई कीमती सामान ऑनलाइन शॉपिंग से मंगवाना चाहते है तब आपको पैसे चुकाने का माध्यम जरूर देख लेना चाहिए|
अगर शॉपिंग एप्लिकेशन या वेबसाइट बहुत विख्यात व प्रचलित अथवा बड़ी है तब आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है अगर पेमेंट का चयन दिया हुआ है तो| बड़ी व प्रचलित शॉपिंग वेबसाइट एवं एप्लीकेशन में ऑनलाइन पेमेंट देने पर खतरा बहुत कम रहता है अगर आपको कोई ख़राब प्रोडक्ट डिलेवर होता है या आपके साथ फ्रॉड होता है तब आपको आपके पुरे पैसे वापस मिल जाते है|
अगर शॉपिंग वेबसाइट अनजान है व वो पैसे ऑनलइन चुकाने के लिए चयन दे रहा है तब आपको उस वेबसाइट से ऑनलाइन सामान नहीं लेना चाहिए क्योंकि इस प्रकार के वेबसाइट आपसे पहले ही पैसे लेकर आपको ठग भी सकते है| अगर अनजान वेबसइट पर COD या कैश ऑन डिलीवरी अर्थात सामान के पहुँच जाने पर पैसे चुकाना ये पेमेंट का चयन देते हैं तब आप उस पर थोड़ा भरोषा कर सकते हैं|
प्रचलित ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट या एप्लीकेशन हो या अनजान वेबसाइट अगर वो COD या कैश ऑन डिलीवरी पेमेंट का चयन देते हैं तब आपको वटु के पहुँच जाने पर उस वटु को पूरा जांच के परख के पैसे देने चाहिए क्योंकि बहुत से उपभोक्ता के साथ ऐसा हुआ है की उनको सामान तो मिला लेकिन सामान के डिलीवरी के कुछ समय बाद या कुछ घंटे बाद सामान को देखने पर पता चलता है सामान खरब मिला या वो आपका सामान नहीं है|
निष्कर्ष
आप अगर ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते है चाहे वो कोई भी छोटी से छोटी या बड़ी व कीमती वस्तु हो ऊपर बताये गए इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदते वक्त ध्यान देने वाली बातें | Electronic Best Product Buying Guide in Hindi | Online product buying Guid in Hindi इस लेख को पढ़कर आप अपने लिए सबसे अच्छी व सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन वस्तु का चयन करके मंगवा सकते हैं| ऑनलइन शॉपिंग बहुत अच्छा है क्योंकि इससे आपको समय की बचत होती है ऑनलाइन सामान आपको बहुत सस्ते दामों पर मिलते है व् काफी सुविधाएं मिलती है लेकिन जिन ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होता उनको इससे परेशानी भी हो जाती है अगर सही जानकारी मिल जाये तो वह परेशानी दूर हो जाती है|