[TOP 7] नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस | Neend ki tablet name and price

अनिद्रा शारीर के स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होती है, यदि मानव शारीर 16 से 18 घंटे तक काम करे और 6 से 8 घंटे की भी सही से नींद न ले तो व्यक्ति का पूरा शारीरिक संतुलन धीरे धीरे बिगड़ने लगता है इस लेख में Neend ki tablet name and price के बारे में जानने वाले है|

सहरी जीवन में अधिकतर लोग 6 घंटे की नींद को भी पूरा नहीं कर पाते क्यूंकि दिनचर्या और काम का टाइम टेबल ही ऐसा होता है ऐसे में लोग नींद की टेबलेट या गोली के द्वारा नींद लेने की सोचते है जिससे बिना किसी परेशानी की उन्हें नींद आ जाये|

साथियों इस लेख में हम Neend ki tablet name and price, नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस के बारे में जानकारी तो देंगे लेकिन साथ ही में हम आपको नींद की टेबलेट और गोलियों के हानिकारक दुस्प्रभाव के बारे में भी बतायेंगे| यह लेख बहुत रोचक होने वाला है इसलिए ध्यान से पढ़िए|

नींद न आने के कारण

सबसे अधिक नींद न आने की समस्या अधिकतर शहरी जीवन में होता है और यह अधिकतर गलत जीवन शैली, तनाव, स्लीप एप्निया, सोने की ख़राब आदतें इत्यादि के कारण होता है| चाहे आप कितना भी स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले व्यक्ति क्यों न हो यदि आप अपने शारीर को कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद नहीं दे रहे तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है|

नींद न आने और भी कई सामान्य कारण होते है जैसे:- गलत समय सारणी पर गलत कार्य करना, बहुत अधिक मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर या टीवी का स्क्रीन देखना, डिहाइड्रेशन, अधिक धुम्रपान करना, बहुत ज्यादा मात्रा में चाय या कॉफ़ी लम्बे समय तक पीते रहना, डॉक्टर के द्वारा दी गयी दवाइयों की गर्मी और ख़राब दिनचर्या इत्यादि|

अल्प काल के लिए डॉक्टर के द्वारा नींद की गोलियां दी जाती है Neend ki tablet name and price या नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस लिस्ट निम्नलिखित है:

  • Alparax 0.5mg
  • Alparax 0.25mg
  • Etirest 0.5
  • Gardenal 30 Tablet
  • Restyl 0.25
  • Nexito Fort
  • Ativan 2mg Tablet

उपरोक्त दवाइयाँ केवल और केवल डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही लेना सही होता है और मेडिकल शॉप पर यह दवाइयाँ केवल डॉक्टर के पर्चे के आधार पर ही मिलता है क्योंकि यह दवाई आपके स्वस्थ को बहुत बुरी तरह प्रभावित कर सकता है| ( Neend ki tablet name and price और नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस )

नींद की टेबलेट लेने के फ़ायदे – Neend ki tablet name and price

नींद की टेबलेट का सबसे मुख्य काम होता है दिमाग को शांत करके आपको नींद दिलाना जिससे आप बहुत ज्यादा थकान व तनाव की स्थिति में भी अपने मस्तिस्क को पूरा शांत कर सके क्यूंकि बिना नींद के कोई भी काम को करने में हमारा मस्तिस्क ध्यान नहीं लगा पाता|

Neend ki tablet शारीर में अत्यधिक थकान के कारण नींद न आने पर, मानसिक तनाव, घबराहट और बिमारी के स्थिति में ली जाती है और वह भी डॉक्टर की निगरानी में कुछ दिन या कुछ सप्ताह के लिए ली जाती है|

नींद की टेबलेट लेने के कुछ निम्नलिखित फ़ायदे है:

  • Neend ki tablet मस्तिष्क के तनाव को कम करता है|
  • यह मस्तिस्क में चल रही हलचल को कम करता है|
  • नींद की टेबलेट शारीर के थकान को कम करता है|
  • नींद की टेबलेट से नींद आती है|
  • नींद की टेबलेट घबराहट के कारण बढ़ने वाले BP को भी ठीक करता है|
  • नींद की टेबलेट ऑपरेशन के मरीज को भी दी जाती है जिससे उसे नींद आये|

नींद का टेबलेट मस्तिस्क के तनाव को कम करके शारीर के थकन व तनाव से दूर करता है और नींद दिलाता है| ( Neend ki tablet name and price और नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस )

नींद की टेबलेट लेने के नुक्सान – नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस

डॉक्टर बिमारी के इलाज करने में कभी कभी Neend ki tablet का इस्तेमाल करते है, लेकिन डॉक्टर केवल अल्प काल के लिए ही मरीजों को नींद की टेबलेट लेने की सलाह देते है क्योंकि इसके अधिक इस्तेमाल से बहुत गंभीर परेशानियाँ होती है|

Neend ki tablet name and price
Neend ki tablet name and price

यदि कोई व्यक्ति बिना डॉक्टर के निगरानी में काफी लम्बे समय तक नींद की दवाई का इस्तेमाल करते है तो इससे उस व्यक्ति की मौत भी हो सकती है|

नींद की टेबलेट लेने से निम्नलिखित नुक्सान होते है:

  • बिना डॉक्टर की सलाह और बिना निगरानी में Neend ki tablet खाने से इसकी लत लग जाती है|
  • व्यक्ति लगातार धीरे धीरे करके नींद की टेबलेट लेता रहता है तब वह सुरुवात में 1 गोली फिर 2 गोली फिर 3 गोली ऐसे करते करते पूरा पत्ता का पत्ता खाने लगता है|
  • नींद की टेबलेट का सामान्य डोज लेने पर व्यक्ति में एक समय के बाद असर नहीं करता फिर अधिक डोज लेने लगता है ऐसे करते करते लोग बहुत अधिक पॉवर की नींद की टेबलेट खाने लगते है|
  • अचानक नींद की टेबलेट छोड़ने पर व्यक्ति को मौत भी हो जाती है|
  • एक सामान्य व्यक्ति 2mg की 2 से 3 गोली एक ही बार में खा ले तो हार्ट अटैक भी आ सकता है|
  • एक समय के बाद नींद की गोली असर करना बंद कर देती है और व्यक्ति को महत ज्यादा अनिद्रा की परेशानी होने लगती है|

नींद की टेबलेट लगातार लेने से इसका नशे की तरह लत लग जाती है जिसको अचानक छोरने पर हाँथ, पांव व शारीर कांपने लगता है, व्यक्ति को बहुत तेज सिर दर्द होने लगता है हार्ट अटैक आने की भी संभावना रहती है| ( Neend ki tablet name and price और नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस ) नींद की दवाई केवल एक सप्ताह या 10 दिन से अधिक लेना बहुत खतरनाक होता है| इसकी लत कभी नहीं लगने देना चाहिए|

चलिए आब जानते है ( Neend ki tablet name and price और नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस ) के बे में और Neend ki tablet name list और पतंजलि नींद की टेबलेट के बारे में भी विस्तार से जानेंगे|

Neend ki tablet name and price | नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस

नींद की टेबलेट जिसको स्लीपिंग पिल्स भी कहते है यह थकन, तनाव, चिंता और बिमारी में व्यक्ति को अच्छे से नींद लाने के लिए डॉक्टर के द्वारा दी जाती है| Neend ki tablet अलग अलग पॉवर के हिसाब से अलग अलग परेशानियों में दी जाती है जिस व्यक्ति का जैसा शारीर है उस हिसाब से उतने ही पॉवर की टेबलेट दी जाती है|

अधिकतर कई लोग बिना डॉक्टर की सलाह के ही नींद की टेबलेट अपने मर्जी के अनुसार लेते है जो हो सकता है कुछ समय के लिए ठीक हो लेकिन बाद में इसका बहुत गहरा दुस्प्रभाव देखने को मिलता है|

कुछ Neend ki tablet name and price और नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस का विवरण निचे दिया जा रहा है जो सामान्यतः लोगों को डॉक्टर द्वारा दी जाती है|

1. Alparax 0.5mg Tablet

यह एक नींद की टेबलेट है जिसको बहुत ही सामान्य इस्तेमाल के लिए उपयोग किया जा सकता है जैसे शारीर में थकावट हो या शारीर में तनाव महसूस हो रहा हो| यह बहुत ही कम पॉवर की Neend ki tablet है|

Alparax 0.5mg Tablet - Neend ki tablet name and price
Alparax 0.5mg Tablet – Neend ki tablet name and price

Alparax 0.5mg की निम्नलिखित विशेषताए हैं|

  • इसमें खास पदार्थ Alprazolam का इस्तेमाल किया गया है|
  • यह चिंता, तनाव व थकान को कम करने में सहायक है|
  • इस Neend ki tablet के इस्तेमाल से लगभग 1 से 2 घंटे की गहरी नींद मिल जाती है|
  • इसकी 15 टेबलेट की पत्ती 48-50Rs की आती है|
  • डॉक्टर के बिना सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|

इस टेबलेट को हलकी थकान और तनाव को दूर का नींद लाने के लिए उपयोग किया जाता है| ( Neend ki tablet name and price और नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस )

2. Alparax 0.25mg

यह Alparax 0.5mg नींद के टेबलेट की ही थोड़ी अधिक पॉवर की टेबलेट है| इसको डॉक्टर के सलाह के बाद थकान, तनाव व चिंता के कारण नींद न आने की स्थिति में इस्तेमाल किया जाता है|

Alparax 0.25mg - नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस
Alparax 0.25mg – नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस

Alparax 0.25mg नींद की टेबलेट की विशेषताएं:

  • इसमें खास पदार्थ Alprazolam का इस्तेमाल किया गया है|
  • यह Anxiety, तनाव व थकान को कम करने में सहायक है|
  • इस नींद का टेबलेट इस्तेमाल करने पर 4 से 5 घंटे की गहरी नींद आती है|
  • इसकी 15 टेबलेट 30 रूपए तक की आती है|
  • डॉक्टर के बिना सलाह के उपयोग नहीं करना चाहिए|

Neend ki tablet name and price. बहुत ज्यादा अनिद्रा की परेशानी में इस टेबलेट को डॉक्टर से सलाह लेकर इस्तेमाल किया जा सकता है|

3. Etirest 0.5

यह Neend ki tablet चिनता, घबराहट, BP, तनाव इत्यादि को दूर करने में सक्षम है, इसको डॉक्टर से सलाह लेकर इस्तेमाल किया जा सकता है|

Etirest 0.5 - Neend ki tablet name and price
Etirest 0.5 – Neend ki tablet name and price

Etirest 0.5 नींद की टेबलेट की विशेषताएं:

  • यह अनिद्रा को दूर करने में सहायक है|
  • अच्छी नींद पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है|
  • इसमें खास तत्व Etizolam का इस्तेमाल किया गया है|
  • यह Anxiety, तनाव व थकान, BP की समस्या को दूर कर नींद दिलाने में सहायक है|
  • इस टेबलेट की इस्तेमाल से 5 घंटे की अच्छी नींद आराम से मिल जाती है|
  • इस Neend ki tablet price 6 रूपए प्रति टेबलेट है|
  • इसको बिना डॉक्टर के सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए| 

Etirest 0.5 टेबलेट नींद की एक अच्छी टेबलेट है जिसमे Etizolam का इस्तेमाल हुआ है और इसको बिना डॉक्टर के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए| ( Neend ki tablet name and price और नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस )

4. Gardenal 30mg Tablet

यह नींद की टेबलेट बहुत अच्छा है और इसको डॉक्टर मिर्गी के दोड़े पड़ने वाले या दिमाग से अस्थिर व्यक्ति को सुलाने में उपयोग करते है| इसको आप लोग थकन, तनाव, चिंता इत्यादि के कारण नींद न आने पर इस्तेमाल कर सकते है|

Gardenal 30mg Tablet - नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस
Gardenal 30mg Tablet – नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस

Gardenal 30mg नींद की टेबलेट की विशेषताएं:

  • यह दवाई प्रचलित फार्मा कंपनी Abbot के द्वारा बनायी गयी है|
  • अच्छी और गहरी नींद पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है|
  • यह Anxiety, तनाव व थकान, BP की समस्या को दूर करता है|
  • बिना डॉक्टर के सलाह के इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|
  • इस टेबलेट से 6 से 7 घंटे की अच्छी नींद आ जाती है|
  • इसको 100 टेबलेट की पत्ती 123-130Rs में मिलती है|
  • इसमें खास पदार्थ Phenobarbiton का इस्तेमाल किया गया है|

( Neend ki tablet name and price और नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस ) Gardenal 30mg माध्यम लेवल की Neend ki tablet है इसको अस्थिर मानसिकता व मिर्गी के दोड़े पड़ने वाले व्यक्ति को सुलाने में भी डॉक्टर उपयोग करते है इस दवाई को कोई सामान्य व्यक्ति बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाई के दूकान से नहीं खरीद सकता|

5. Restyl 0.25

यह बहुत ही जानी मानी कंपनी Cipla के द्वारा बनाई गयी है और नींद की टेबलेट के लिए यह एक बहुत अच्छा टेबलेट है| Anxiety, BP, थकान, घबराहट इत्यादि के कारण होने वाले अनिद्रा को दूर करके अच्छी नींद देने में सहायक है|

Restyl 0.25 - Neend ki tablet name and price
Restyl 0.25 – Neend ki tablet name and price

Restyl 0.25 Neend ki tablet name and price और विशेषताएं:

  • यह नींद की टेबलेट चिंता, BP, थकान, घबराहट इत्यादि के कारण होने वाली अनिद्रा की स्थिति में इस्तेमाल किया जाता है|
  • इस दवाई को बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाई के दूकान से नहीं ख़रीदा जा सकता है|
  • इस टेबलेट में Alprazolam का इस्तेमाल हुआ जो जो नींद लाने में बहुत कारगर होता है|
  • इस टेबलेट को बिना डॉक्टर की सलाह के कभी नहीं खाना चाहिए|
  • इस टेबलेट को खाने पर 6 से 7 घंटे की गहरी नींद आती है|
  • यह 15 टेबलेट लगभग 30 रूपए में मिल जाती है|
  • पूरी तरह पेट में न घुलने पर इसका असर सुबह उठने के बाद भी रह सकता है|

Restyl 0.25 बहुत ही कारगर Neend ki tablet है| यह टेबलेट Cipla कंपनी के द्वारा बनाई जाती है जो बहुत ही प्रचलित दवाई की कंपनी है| यहाँ तक हमने Neend ki tablet name and price के 5 सामान्य इस्तेमाल में आने वाली नींद के टेबलेट के बारे में जाना है चलिए आगे नींद की टेबलेट नाम हाई पावर के बारे में जानते है|

( Neend ki tablet name and price और नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस )

READ MORE

6. Nexito Forte नींद की टेबलेट नाम हाई पावर

यह नींद की बहुत हाई पॉवर की टेबलेट है जो Escitalopram Oxalate और Clonazepam 5mg के मुख्य पदार्थो का इस्तेमाल करके बनाया गया है| यश टेबलेट केवल डॉक्टर के पर्ची के अधर पर ही किसी केमिस्ट की दूकान से ली जा सकती है|

Nexito Forte नींद की टेबलेट नाम हाई पावर
Nexito Forte नींद की टेबलेट नाम हाई पावर

Nexito Forte नींद की टेबलेट नाम हाई पावर टेबलेट की विशेषताएं:

  • यह नींद की हाई पॉवर टेबलेट Escitalopram Oxalate और Clonazepam दो पदार्थों से मिलकर बना है|
  • यह बहुत हाई पॉवर की टेबलेट है जिसको खाते ही एक से दो मिनट में नींद आने लगती है|
  • टेंसन, चिंता, डीप्रेसन, तनाव, सर्जरी के वर्क भी इस्तेमाल की जाती है|
  • इसको डॉक्टर लोग मरीजों को लम्बी देर की नींद के लिए इस्तेमाल करते है|
  • बहुत ज्यादा गहरी नींद सुला देता है|
  • इसके एक टेबलेट के इस्तेमाल से 10 घंटे की नींद होती है|
  • यह 10 टेबलेट 122-130Rs में मिलता है|
  • इस नींद के टेबलेट को बिना डॉक्टर के पर्ची के ख़रीदा नहीं जा सकता|

( Neend ki tablet name and price और नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस ) Nexito Forte नींद की बहुत हाई पॉवर की टेबलेट है, इसको डॉक्टर मरीजों को नींद दिलाने के लिए इस्तेमाल करते है| यह बिना डॉक्टर की पर्ची के केमिस्ट की दूकान से ख़रीदा नहीं जा सकता|

7. Ativan 2mg नींद की टेबलेट नाम हाई पावर

Ativan 2mg की बहुत ही हाई पॉवर नींद की टेबलेट है, इस टेबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर मरीजों को सुलाने में करते है, गहरी नींद के लिए इस टेबलेट का उपयोग किया जाता है| टेंसन, चिंता, डीप्रेसन, तनाव और सर्जरी के वक्त भी इसका इस्तेमाल की जाती है|

Ativan 2mg नींद की टेबलेट नाम हाई पावर
Ativan 2mg नींद की टेबलेट नाम हाई पावर

Ativan 2mg नींद की टेबलेट नाम हाई पावर की विशेषताएं:

  • इस टेबलेट में खास पदार्थ Lorazepam का इस्तेमाल किया गया है|
  • यह नींद की बहुत हाई पॉवर दवाई/टेबलेट है|
  • टेंसन, चिंता, डीप्रेसन, तनाव, BP इत्यादि के कारण नींद न आने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है|
  • गहरी नींद के लिए इस टेबलेट का उपयोग डॉक्टर मरीजों पर करते है|
  • बिना डॉक्टर के पर्ची के इस टेबलेट को केमिस्ट की दूकान से ख़रीदा नहीं जा सकता|
  • इस टेबलेट को खाने पर 1 से 3 मिनट में व्यक्ति को नींद आ जाती है|
  • इस टेबलेट के खाने पर 11 से 12 घंटे की गहरी नींद आती है|
  • इसका 30 टेबलेट का बॉक्स  410Rs का आता है|
  • बिना डॉक्टर की निगरानी में इसका उपयोग स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है|

Ativan 2mg नींद की बहुत हाई पॉवर टेबलेट है जिसका उपयोग केवल डॉक्टर के निगरानी में या डॉक्टर के सलाह पर ही किया जाता है| इसको खरीदने के लिए डॉक्टर के द्वारा लिखित पर्ची की आवश्यकता पड़ती है| इस दवाई का बहुत ज्यादा डोज लेने पर व्यक्ति की तुरंत मौत भी हो सकती है| Neend ki tablet name and price.

यहाँ तक हमने नींद की टेबलेट और दवाइयों के बारे में बहुत सी गहरी जानकारियाँ सरल सब्दों में देने की कोसिस की है| ( Neend ki tablet name and price और नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस ) चलिए आगे थोडा पतंजलि नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस – Neend ki tablet name and price के बारे में भी थोडा जान लेते है|

पतंजलि नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस – Neend ki tablet name and price

पतंजलि जो की भारतीय आयुर्वेदिक कंपनी है जिसमे आयुर्वेदिक दवाए बनाई जाती है| आयुर्वेद से बनी हुई किसी भी प्रकार का दवाई या आयुर्वेदिक उपचार करने पर व्यक्ति को किसी भी प्रकार का हानि नहीं होता, पतंजलि के अनुसार बादाम का तेल सिर व पाव में लगाने से और दिव्य मेधावटी की टेबलेट लेने से मस्तिस्क पूरा संत होता है और बहुत अछि नींद आती है|

पतंजलि के नींद की दवाइयाँ और उपचार निम्न है जिसको अपनाया जा सकता है|

1. बादाम का तेल

बादाम का तेल
बादाम का तेल

बाबा रामदेव के अनुसार सिर में बादाम का तेल लगाने से और रात को सोते समय पाव में बादाम का तेल लगाने से बहुत आराम मिलता है यह बहुत ही अच्छा होता है अनिद्रा को दूर करने के लिए|

2. दिव्य मेधावटी पतंजलि नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस

पतंजलि नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस - Neend ki tablet name and price
पतंजलि नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस – Neend ki tablet name and price

यह दिव्य आयुर्वेद की तरफ से बनाई गयी टेबलेट अनिद्रा के लिए अचूक मानी जाती है, इस टेबलेट को रोजाना रात को सोने से पहले लेने पर थकान, तनाव, चिंता व घबराहट से रहत मिलती है| अनिद्रा के स्थिति में इस आयुर्वेदिक Neend ki tablet का इस्तेमाल किया जा सकता है|

3. तेल में बनी हुई चीजे खाना कम कर दीजिये

यदि आप रात को तेल में बनी हुई किसी भी प्रकार का भोजन करते है जैसे तेल में छानी हुई पूरी, तेल में तले हुए पकोड़े इत्यादि इनको खा कर सोने से पुरे शारीर में गर्माहट बनी रहती है इसलिए तेल में छनी हुई किसी भी चीज को रात में खाना छोर दीजिये इससे बहुत अच्छी नींद आने लगेगी|

( Neend ki tablet name and price और नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस )

Neend ki tablet name list – Neend ki tablet name and price

1. Alparax 0.5mg Tablet – Neend ki tablet name and price
ingredient = Alporazolam
Anxiety Decrease
1 घंटे की नींद
15 TAB 48-50Rs


2. Alparax 0.25mg – नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस
ingredient = Alporazolam
Anxiety Decrease
4 से 5 घंटे की नींद
15 TAB 23-25Rs


3. Etirest 0.5 – Neend ki tablet name and price
ingredient = Etizolam
Anxiety Decreases, BP घबराहट
4 से 5 घंटे की नींद
10 TAB 60Rs


4. Gardenal 30mg Tablet – नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस
ingredient = Phenobarbiton
Epilepsy Treatment (मिर्गी के दौड़े पड़ने में भी इलाज के लिए)
6 से 7 घंटे की नींद
100 TAB 123-130Rs


5. Restyl 0.25 – Neend ki tablet name and price
ingredient = Alprazolam
Anxiety Decreases, BP घबराहट
6 से 7 घंटे की नींद
15 TAB 23-30Rs


6. Nexito Forte – नींद की टेबलेट नाम हाई पावर
ingredient = Escitalopram Oxalate and Clonazepam 5mg पाया जाता है
Anxiety Decrease (बहुत ज्यादा जल्दी नींद दिला देता है, टेंसन, चिंता, डीप्रेसन, तनाव, सर्जरी के वर्क भी इस्तेमाल की जाती है, बहुत ज्यादा गहरी नींद सुला देती है)
10 घंटे की नींद
10 TAB 122-130Rs


7. Ativan 2mg नींद की टेबलेट नाम हाई पावर
ingredient = Lorazepam
Anxiety Decrease (टेंसन, चिंता, डीप्रेसन, तनाव, सर्जरी के वर्क भी इस्तेमाल की जाती है, बहुत ज्यादा गहरी नींद सुला देती है)
11 से 12 घंटे की नींद
30 TAB 410Rs

नींद की गोली 2mg

Ativan 2mg यह नींद की बहुत हाई पॉवर की टेबलेट है इसको डॉक्टर मरीज को लम्बे समय तक सुलाने के लिए इस्तेमाल करते है| इस टेबलेट से 11 से 12 घंटे की गहरी नींद होती है इसको सामान्य केमिस्ट शॉप पर बिना डॉक्टर की पर्ची के ख़रीदा नहीं जा सकता|


आयुर्वेदिक
 नींद की गोली का नाम | नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस

दिव्य मेधावटी यह दिव्य आयुर्वेद की तरफ से बनाई गयी टेबलेट अनिद्रा के लिए अचूक मानी जाती है, इस टेबलेट को रोजाना रात को सोने से पहले लेने पर थकान, तनाव, चिंता व घबराहट से रहत मिलती है| अनिद्रा के स्थिति में इस आयुर्वेदिक Neend ki tablet का इस्तेमाल किया जा सकता है|

निष्कर्ष

इस Neend ki tablet name and price के लेख में हमने अम्म तौर पर मिलने वाले टॉप 7 Neend ki tablet name and price के बारे में बहुत विस्तार से जानकारी दी है| इस लेख को पढ़ कर आप नींद के टेबलेट, नींद के टेबलेट के फायदे और नुकसान के बारे में बहुत सी जरुरी जानकारी जानेंगे साथ ही पतंजलि नींद की टेबलेट के बारे में भी आपको इस लेख में जानकारी मिलेगी|

READ MORE

Leave a Comment