प्रेगनेंसी कितने दिन में पता चलता है ? Pregnancy Kitne Din Mein Pata Chalta Hai?

प्रेगनेंसी की जाँच करना आज के समय में कोई बहुत बड़ा मुश्किल काम नहीं है, क्योंकि आज के समय में मार्केट में आपको बड़ी आसानी के साथ किट मिल जायँगे जिनसे आपको पता चल जाएँगा कि आप प्रेगनेंट है या नहीं । आपकी जानकारी के लिए बता दूँ प्रेगनेंसी टेस्‍ट का रिजल्‍ट तब सबसे ज्‍यादा सटीक आता है जब उसे सही समय पर किया जाए। यदि इसका टेस्ट सही समय पर ना किया जाए तो कई बार इसका रिजल्‍ट गलत भी आ जाता है ।

प्रेग्नेंसी का टेस्ट आखिर कब और सेक्स के कितने दिन बाद किया जाए। वैसे तो पीरियड नहीं आना प्रेग्नेंसी का पहला लक्षण माना जाता है, हालांकि इसकी कई और वजह भी हो सकती हैं। ऐसे में आपका कन्फर्म होना जरूरी हो जाता है। तो आइए जानते है, प्रेगनेंसी कितने दिन में पता चलता है ( Pregnancy Kitne Din Mein Pata Chalta Hai ) ?

प्रेगनेंसी कितने दिन में पता चलता है ? Pregnancy Kitne Din Mein Pata Chalta Hai?

यदि आपका पीरियड साइकल सही चल रहा था तो आप 7 दिन बाद टेस्ट कर सकती है । 7 दिन बाद टेस्ट करने से पता कर सकते है कि आपका गर्भ ठहर गया है या नहीं । साथ ही इस बात का ध्यान रखे कि HCG हॉर्मोन का स्राव न हो रहा हो । यदि आपका HCG हॉर्मोन का स्राव हो रहा है तो आप प्रेगनेंसी का सही पता नहीं लगा सकते ।

 

प्रेगनेंसी से जुड़े सवाल जबाब – Pregnancy Question Answer

प्रेगनेंसी के लक्षण कितने दिन बाद दिखाई देते हैं?

गर्भाधान के 6 से 14 दिन बाद गर्भावस्था के शुरुआती लक्षण सामने आते हैं।

प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में क्या क्या लक्षण दिखाई देते हैं?

  • स्वाद में बदलाव।
  • आधिक सपने आने लगते हैं.
  • डार्क सर्कल का बढ़ना।
  • थकान ज्यादा लगना ।
  • पेशाब करने में समस्या।
  • भारीपन महसूस होना।

कैसे जाने कि गर्भ ठहर गया?

गर्भ ठहर जाने का पहला लक्षण यदि बार-बार पेशाब जाना पड़े और पहले से ज़्यादा थकान महसूस होने लगे तो इस बात अंदाज़ा लगाया जा सकता की महिला का गर्भ ठहर गया है।

15 दिन का गर्भ कितना होता है?

क्या सफेद पानी आना प्रेगनेंसी का लक्षण है?

पीरियड न आये तो क्या होता है?

अगर 2 महीने पीरियड ना हो तो क्या होता है?

Leave a Comment