हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे Businesses की जिसको कि आप अपने घर में स्टार्ट कर सकते हैं, कम पैसो में स्टार्ट कर सकते हैं और जिन बिजनेस का डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। इस तरह की लघु उद्योग की दूसरी अच्छी बात ये है कि आपको बैंक के लोन भी आसानी से मिल जाता है। आप इस बिज़नेस से पैसे भी अच्छे कमा सकते हो। तो चलिए शुरू करते है।
अचार का व्यापार- Pickle food Business
जी हां! अचार। अचार हमारे देश का एक बहुत ही पुराना और ट्रेडिशनल फ़ूड आइटम है। ऐसा कोई भारतीय नहीं होगा जो अचार का दीवाना ना हो। भारतीय अचार का डिमांड विदेशो में भी काफी ज्यादा है। अगर आपके पास अचार का कोई सीक्रेट रेसिपी हो, तब तो फिर आपको इस बिजनेस में काफी कॉम्पिटिटिव एडवांटेज है।
इस Business को आप आसानी से अपने घर के साथ कर सकते हैं, स्मॉल इन्वेस्टमेंट में।
अगर मैं सेल्स चैनल की बात करूं मतलब आप इसे कहां सेल कर सकते हैं। तो आप इसे रिटेल मार्केट में सेल कर सकते हैं। मतलब कि ये अपने आस पास के किराने दुकानों से अब टाईअप करले, अपने माल का सप्लाई आप वहां कर सकते हैं।
दूसरा, आप बड़े रिटेल स्टोर से भी टाईअप कर सकते हैं। जैसे की बिग बाजार हो गया, मोल हो गया आप उनसे भी बात कर सकते हैं और अपना जो स्टॉक्स है वो आप वहा डिस्प्ले कर सकते हैं।
तीसरा, आप इसे ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट, एमेजॉन पर, बिग बास्केट पर आप बेच सकते हो।
अगरबत्ती का व्यापार – Incense Stick Business
जी हां। भारतीय अगरबत्ती मार्केट काफी बड़ा है ।भारतीय अगरबत्ती और धूप की विदेशों में भी काफी डिमांड है। अगरबत्ती या धूप का इस्तमाल लगभग सभी घरो में होता है, लोग इसे दुकान में भी इस्तमाल करते हैं, जिसकी वजह से इसकी डिमांड काफी ज्यादा है।
अगरबत्ती और धूप के बिजनेस को स्टार्ट करने लिए अगरबत्ती बनाने की एक ऑटोमेटिक मशीन होती है, जिसका खर्च लगभग 50 हजार से 70 हजार के करीब होता है। इसमें जब आप रॉ-मटेरियल डालेंगे तो वो ऑटोमेटिकली आपके लिए अगरबत्ती प्रोड्यूस करेगी। इसके अलावा आपको पैकिंग करने के लिए एक मशीन की अलग से जरूरत पड़ेगी।
इस Business को भी आप अपने घर से स्टार्ट कर सकते हैं, या कोई रेंट आउट बेसमेंट से आप स्टार्ट कर सकते हैं।
सेल्स चैनल की बात करें तो आप इसको रिटेल मार्केट में सेल कर सकते हैं। आप इसको ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं।
बटन का व्यापार – Button Business
जी हां। बटन जो है गारमेंट इंडस्ट्री की एक बहुत ही बड़ी कंपोनेंट है। बटन का इस्तेमाल लगभग हर कपड़ों में होता है, इसलिए इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है। बटन के प्रकार भी काफी अलग अलग होते हैं। यह आपको प्लास्टिक के हो सकते हैं, स्टील के हो सकते हैं किसी और मैटल के हो सकते हैं। साइज भी इससे काफी अलग अलग होता है और इसका डिजाइन भी काफी अलग अलग होता है। ये आपको पीसेस के हिसाब से ही मिलते हैं, किलो के हिसाब से भी मिलते हैं।
आप अपने बिजनेस के अनुसार कुछ खास तरह के बटन्स को टारगेट कर सकते हैं और उसे मैन्यूफैक्चर कर सकते हैं।
इस Business को शुरुआत करने के लिए करीब 50 हजार रुपए से 1 लाख रुपए के निवेश की जरूर होती है।
हम सेल्स चैनल की बात करें तो आप इसको रिटेल और होलसेल दोनों में ही सेल कर सकते हैं। आप गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से भी डील कर सकते हैं और उनको अपना माल सप्लाई कर सकते हैं।
कॉटन बड का व्यापार – Cotton Bud Business
जी हां। कॉटन बड का मार्केट भी हमारे देश में काफी बड़ा है। आप इस बिजनेस को भी घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।
कॉटन बड का बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको एक सेमी ऑटोमैटिक या एक ऑटोमेटिक मशीन की जरूरत पड़ती है। जिसकी लागत करीब 7 लाख से 15 लाख तक की आती है। जो रोमटेरियल इसको बनाने में लगता है मुख्यतः आपको एक प्लास्टिक स्टिक और कॉटन चाहिए होता है। आप रॉ मटेरियल मशीन में डालते हैं और मशीन आपको बड़ बना के देती है। कुछ मशीन ऐसी भी होती है जो आपके प्रोडक्ट की पैकेजिंग भी कर देती है।
सेल्स चैनल की बात करें तो आप कॉटन बड्स के लिए आपको B to B और B to C दोनों मार्केट में ट्राय करना चाहिए। B to B मतलब आप हॉस्पिटल से टाईअप कर सकते हैं, मेडिकल स्टोर से टाईअप कर सकते हैं, सलून और ब्यूटी पार्लर से आप टाईअप कर सकते हैं। इसके अलावा आप रिटेल स्टोर, मेगा स्टोर जैसे की बिग बाजार, मोल और आप इसे और भी ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं।
चॉकलेट का व्यापार – Chocolate Business
जी हां! चॉकलेट का कंजंप्शन हमारे देश में सबसे ज़्यादा होता है। भारत इसका सबसे बड़ा मार्केट है। हर साल ये मार्केट 10 से 15 परसेंट ग्रो कर रहा है। अगर आपको चॉकलेट खाना या चॉकलेट बनाना पसंद है और अगर आपके पास कोई अच्छी सिक्रेट रेसिपी है तो ये बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा होगा। आप इस Business को घर बैठे आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं।
सेल्स चैनल की बात करे तो आप इसे रिटेल और ऑनलाइन दोनों ही सेल कर सकते हैं। आप सुपर मार्केट में भी इसे सेल कर सकते हैं।
मास्क का व्यापार – Mask Business
जी हां। मास्क आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। इसका डिमांड ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व मे है। आज के दिन में लोग सर्जिकल मास्क पहन पहनकर बोर हो चुके हैं और इसी के साथ डिजाइनर मास्क का डिमांड भी काफी बढ़ने लगा है। अगर आप डिजाइनर मास्क का बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो ये बिजनस में काफी ग्रोथ है। ये बिजनेस आप अपने घर से स्टार्ट कर सकते हैं वो भी बहुत कम लागत से।
सेल्स चैनल की बात करे तो आप इसको रिटेल में सेल कर सकते हैं, आप इसे और ऑनलाइन सेल कर सकते हैं, आप इसे B to B भी सेल कर सकते हैं जैसे की हॉस्पिटल से टाईअप कर सकते हैं,कॉरपोरेट कंपनी से टाईअप कर सकते हैं।
टिश्यु पेपर का व्यापार – Tissue Paper Business
टिश्यु पेपर का डिमांड हमारे देश में काफी ज्यादा है। इसका इस्तेमाल लोग अपने घरों में, ऑफिस में, अपनी कार में, रेस्ट्रॉन्ट में करते हैं। और आजकल खासकर कोरोना के टाइम में इसका इस्तेमाल तो और भी ज्यादा बढ़ गया है। क्योंकि लोग किसी चीज को डायरेक्ट टच नहीं करना चाहते हैं। वो उसे टिस्यू पेपर से टच करते हैं और टिस्यू पेपर को फेंक देते हैं।
Tissue Paper Business आप अपने घर से आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए कोई बड़ी जगह की जरूरत नहीं पड़ती है।टिस्यू पेपर की मशिन आपको 1 लाख से 7 लाख के बीच में आता है।
सेल्स चैनल की बात करें तो आप इसे रिटेल में सेल कर सकते हैं, आप इसे एक B to B भी सेल कर सकते हैं। मतलब आप किसी रेस्ट्रॉन्ट से, कॉर्पोरेट से टाईअप कर सकते हैं। आप किसी भी आर्गनाइजेशन के एडमिन से टाइअप करके आप उनके रेग्युलर सप्लायर भी बन सकते हैं। आप इसे सुपरमार्केट में भी सेल कर सकते हैं। जैसे की बिग बाजार, मोल। आप इसे ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं।
रबर बैंड और हेयर बैंड का व्यापार – Rubber Bands and Hair Bands Business
जी हां! यहां हम दो प्रोडक्ट की बात कर रहा हूं। लेकिन आपको एक ही मशीन ये दोनों प्रोडक्ट निकाल के दे सकती है। रबर बैंड और हेयर बैंड की डिमांड भी हमारे देश में काफी ज्यादा है। हेयर बैंड का इस्तेमाल हर महिलाएं करती है और रबर बैंड का इस्तेमाल आपको हर जगह होता है। इसका इस्तेमाल ऑफिस में होता है, रेस्ट्रॉन्ट में होता है, घर में भी होता है।
रबर बैंड और हेयर बैंड बनाने की कॉम्बो आपको 7 से 15 लाख के बीच में आती है। एक ही मशीन आपको दोनों ही तरह का कट प्रोवाइड करती है। इसके बाद आपको सिर्फ इसकी पैकेजिंग करनी होती है।
सेल्स चैनल की बात करें तो आप इसको होलसेल में बेच सकते हैं, रिटेल में बेच सकते हैं और आप इसको ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं।
नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग का व्यापार – Notebook Manufacturing
नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग का मार्केट काफी बड़ा है। इसका उपयोग हर घर में होता है। नर्सरी से लेकर मास्टर डिग्री तक स्टूडेंट इसका इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल आप पढ़ाई के बाद भी करते हैं। नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है। इसमें आपके पास करीब 50 से 70 पर्सेंट का प्रॉफिट मार्जिन होता है।
नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस अब 2 लाख रुपए से स्टार्ट कर सकते हैं। अगर हम मैन्युफैक्चरिंग मशीन की बात करें तो स्टार्टिंग में आपको मुख्यतः तीन प्रकार की मशीन की जरूरत पड़ती है। पहला मशीन कटिंग मशीन होता है, जो पेपर को काटने के काम में आता है। दूसरा मशीन स्टिचिंग मशीन होता है, जो पेपर को स्टीच करने के काम में आता है। तीसरा होता है वह है एज स्क्वायर मशीन। ये मशीन पेपर के कॉर्नर को स्क्वायर कर देता है।
हम मटेरियल की बात करें तो रॉ मटेरियल के तौर पर आपको कागज और कवर पेपर लेना होता है। जो आपको होलसेल मार्केट से मिल जाता है। नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग मशीन आपको ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमेटिक दोनों ही प्रकार की मिलती है।
सेल्स चैनल की बात करें तो आप इसको रिटेल मार्केट में डायरेक्ट भी सेल कर सकते हैं। इसकी डिमांड सालोभर होती है। आप इसको होलसेल मार्केट में सेल कर सकते हैं। आप अपना खुद का सप्लायर चैन क्रिएट कर सकते हैं। आप इस स्कूल्स कॉलेज और इंस्टीट्यूट्स के डायरेक्ट वेंडर और डायरेक्ट सप्लायर भी बन सकते हैं। आप इनको ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं।
पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग का व्यापार – Paper Cup Manufacturing
पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस भी एक एवरग्रीन बिजनेस आइडिया है। इसका इस्तेमाल आपको पूरे साल देखने को मिलता है। इसका इस्तेमाल मुख्यतः रेस्ट्रॉन्ट में, होटेल में, चाय की दुकान पे, ऑफिस में, शादी ब्याह में, पार्टी में आपको देखने को मिलती है। इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छी खासी होती है। एक पेपर कप को बनाने में करीब 30 पैसे का खर्च होता है जो मार्केट में एक से दो रुपए के बीच में बिकती है। गवर्मेंट के द्वारा प्लास्टिक कप पे बैन लगने के बाद पेपर कप का डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ गया है।
पेपर कप बनाने की मशीन दो प्रकार की होती है, एक ऑटोमैटिक दूसरा सेमी ऑटोमेटिक। सेमी ऑटोमेटिक का कॉस्ट 20 से 50 हजार के बीच में होता है, जबकि ऑटोमैटिक मशीन का कॉस्ट 2 से 3 लाख के बीच में होता है। मशीन की कॉस्ट उसकी क्षमता और उसकी गुणवत्ता पे निर्भर करती है।
पेपर कप को बनाने के लिए मुख्यतः दो प्रकार के मटेरियल की जरूरत पड़ती है। एक मटेरियल से कप की बॉडी बनती है और दूसरा पेपर मटेरियल से इसकी बेस बनता है यानी कि इसका पेंदी बनता है। यह रेडिमेड पेपर आपको बाजार में होलसेल मार्केट में बड़ी आसानी से मिल जाता है। आपको ये पेपर सेट मशीन में लगाना होता है और मशीन ऑटोमैटिकली ये पेपर कप बना देती है।
इसका जो रोमटेरियल आता है उसकी कीमत 50 रुपए से 70 रुपए पर किलो होती है। अगर हम इसके निचले हिस्से का पेपर की बात करें तो उसकी कीमत 40 से 50 रुपए किलो होती है। पेपर कप की सेमी ऑटोमेटिक मशीन से आप एक घंटे में करीब हजार से 15 सौ कप बना सकते हैं। वहीं इसकी ऑटोमेटिक मशीन एक घंटे में तीन से साढ़े तीन हजार कप्स बनाती है।
सेल्स चैनल की बात करें तो आप इसको होलसेल मार्केट में बेच सकते हैं। आप इसको लोकल रिटेल मार्केट में बेच सकते हैं। आप छोटी छोटी दुकान से या फॉर्च्यून की दुकान से वहां पे उनके रेगुलर सप्लायर बन सकते हैं। आप डायरेक्ट बी2बी मार्केट में इसे सेल कर सकते हैं। मतलब आप रेस्ट्रॉन्ट, होटेल से टाईअप करके उनके रेगुलर वेंडर बन सकते हैं। आप इन कप्स को कार्पेट और ऑफिस में सप्लाई कर सकते हैं, और आप इसे डायरेक्ट रिटेल मार्केट में भी सेल कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसको ऑनलाइन भी फ्लिपकार्ट और अमेजन के थ्रू सेल कर सकते है।
[su_button url=”https://drive.google.com/file/d/1PncnydyQFwICSXH6c_VGXpSnW1KKUiVr/view” target=”blank” style=”3d” background=”#ed1c00″ size=”4″ wide=”yes” center=”yes”]Click Here[/su_button]
पेपर प्लेट्स का व्यापार – Paper Plates Manufacturing
पेपर कप की तरह पेपर प्लेट का डिमांड भी सालोभर रहता है और ये एवरग्रीन बिजनस आइडिया है। प्लास्टिक और थर्मोकोल बैन होने के बाद पेपर प्लेट का डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गया। इसका इस्तेमाल हर जगह होता है। आपको रेस्ट्रॉन्ट में, होटल में, फूड स्टॉल में, शादी ब्याह, ऑफिस में और घर में भी होता है। इस बिजनेस को आप एक छोटे इनवेस्टमेंट से और एक छोटे स्थान से स्टार्ट कर सकते हैं।
हम रॉमटीरियल की बात करें तो इसमें पेपर रोल का इस्तेमाल होता है और कार्डबोर्ड का इस्तेमाल होता है।
अगर मशीन की बात करें तो यहां भी ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक मशीन होती है। सेमी ऑटोमैटिक मशीन की कीमत 50 हजार से 1 लाख के बीच में होती है। वहीं ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 5 लाख से 10 लाख के बीच में होती है। यूं तो पेपर प्लेट की कई प्रकार की मशीन आपको मार्केट में मिलता है लेकिन आपको ऑल इन वन मशीन लेनी चाहिए। यह मशीन आपको कई प्रकार के प्लेट्स बना के देती है।
हम प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो इसमें आपको 50 से 70 पर्सेंट के बीच में प्रॉफिट मार्जिन रहता है। बाकी सक्सेस आपके मार्केटिंग और नेटवर्किंग पर डिपेंड करता है।
हम सेल्स चैनल की बात करें तो आप इसको रिटेल मार्केट में डायरेक्ट सेल कर सकते हैं। आप होलसेल मार्केट में सेल कर सकते हैं। आप होटल, रेस्ट्रॉन्ट्स के डायरेक्ट वेंडर बन सकते हैं, उनके सप्लायर बन सकते हैं। आप इनको ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो आपके दोस्तों और परिवारजनों को जरूर शेयर करना।