Smart TV और Android TV दोनों में से कौन सा लेना चाहिए | स्मार्ट टीवी और एंड्राइड टीवी दोनों में क्या काम कर सकते हैं

Smart TV और Android टीवी दोनों में से कौन सा लेना चाहिए अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस बात की पूर्ण संभावना है की आप कोई नयी टीवी खरीदने जा रहे हैं अथवा नयी टीवी खरीदने की विचार कर रहे हैं|

अगर आप Smart TV और Android TV आप इन दोनों में से किसी टीवी को खरीद लेते हैं अथवा खरीदने जा रहे हैं तो आप ये भी जानना चाहेंगे की इन दोनों प्रकार के टीवी में क्या अंतर हैं व् स्मार्ट टीवी और एंड्राइड टीवी दोनों में क्या काम कर सकते हें |

Smart TV और Android टीवी इनको खरीते समय हमें किन किन बातो का ज्ञान होना चाहिए एवं इनकी कीमत कितनी होती है, इनके अंदर क्या खासियत है इत्यादि| आइये उपरोक्त सभी बातो को जानते हैं|

Smart TV और Android TV दोनों में से कौन सा लेना चाहिए इसका निर्नय लेने से पहले इन दोनों तरह के टीवी की विशेषताओं के बारे में ये दोनों तरह की टीवी में कोई अंतर हे अगर है तो क्या है इन बातो को जानते हैं|

Smart TV और Android TV दोनों में से कौन सा ले
Smart TV और Android TV दोनों में से कौन सा लेना चाहिए

Smart TV की क्या विशेषताएं हैं

Smart TV इसके उच्चारण से ही हमें पता चलता है की इसके अंदर कोई स्मार्ट चीज होगी अर्थात किसी टीवी को पुराने ज़माने की टीवी से वर्त्तमान व एडवांस टेक्नोलॉजी के द्वारा टीवी की स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना जैसे अभी के टाइम के हिसाब से टीवी पर इंटरनेट अथवा Wi-Fi के द्वारा किसी भी प्रकार के प्रोग्राम को देखना मोबाइल की तरह ही टीवी पर भी यूट्यूब जैसे ऑनलाइन एप्लीकेशन के द्वारा वीडियोस देखना इत्यादि| किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी तब कहते हे जब उस टीवी में निम्नलिखित बातें पायी जाती हो|

Operating System :- हर एक स्मार्ट टीवी में खुद का या फिर किसी कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है इसी के कारन हम स्मार्ट टीवी में कंपनी के द्वारा प्रोवाइड एप्लीकेशन को चला पते हैं|

Smart TV में हम क्या क्या कर सकते है

1. टीवी पर ऑनलाइन प्रोग्राम देखना :- टीवी में इंटरनेट को इस्तेमाल करने के कारन आप अपने स्मार्ट मोबाइल फ़ोन की तरह ही कुछ ऑनलाइन App कैसे YouTube , HotStar , Netflix को चला सकते हैं और अपना मनपसंद प्रोग्राम देख सकते हैं |

2. Google Assistant :- स्मार्ट टीवी में आप गूगल अस्सिस्टेंट जैसे एप्लीकेशन की मद्दद से बहुत से सवालो का जवाब आप टीवी पर ही देख सकते हैं|

3. Mobile को TV से कनेक्ट करना :- स्मार्ट टीवी को हम अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं मोबाइल से टीवी को ऑपरेट कर सकते हैं|

4. मॉनिटर की तरह इस्तेमाल :- एक स्मार्ट टीवी को आप कंप्यूटर के मॉनिटर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

5. लिमिटेड एप्लीकेशन :- आप स्मार्ट टीवी में लिमिटेड ऍप्लिकेशन्स ही डाउनलोड कर सकते हैं जो कंपनी द्वारा प्रोवाइड किया गया हो|

Smart TV खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

बाजार में दो तरह के LED टीवी हमें देखने को मिल जाती हे पहली स्मार्ट LED टीवी और दूसरा नॉन स्मार्ट LED टीवी बहुत से लोग जिनको टीवी खरीदने के बारे में थोड़ा भी ज्ञान नहीं वो इस बात में जरूर धोखा खा सकते हैं की नॉन स्मार्ट LED टीवी कोन सा है और स्मार्ट LED टीवी कोन सा है| क्योंकि ये दोनों ही टीवी एक सामान दीखते है इनके मूल्यों में भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है| इसीलिए आप टीवी खरीदते समय कुछ बातो को जरूर देख सकते हैं जिससे आपको एक अच्छा स्मार्ट टीवी मिल सके|

  • रिफ्रेश रेट :- आपको एक स्मार्ट टीवी खरीदते टाइम टीवी के रिफ्रेश रेट के बारे में पता होना चाहिए जिस टीवी का रिफ्रेश रेट ६०हटज़ का अथवा इससे ऊपर हो वही टीवी खरीदनी चाहिए जिससे आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिले टीवी पर प्रोग्राम देखने का आपके टीवी का रिफ्रेश रेट जितना अधिक होता है उतना ही स्मूद वीडियो आपके टीवी में चलता है|
  • FHD :- आप अगर एक स्मार्ट टीवी ले ही रहे हैं तोह कोशिश कीजिये की काम से कम FHD डिस्प्ले वाली टीवी हो क्योंकि HD टीवी में बहुत बढ़िया पिक्चर क्वालिटी देखने को नहीं मिलती|
  • ऑपरेटिंग सिस्टम :- आपको एक स्मार्ट टीवी खररीदते समय उसके ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा क्या क्या फीचर दिया जा रहा है उसका भी ध्यान रखना चाहिए|
  • कंपनी :- एक स्मार्ट टीवी को खरीदते समय उसके फीचर के साथ साथ कंपनी का भी ध्यान रखना चाहिए. आप एक स्मार्ट टीवी ले रहे हैं तो किसी अच्छी कंपनी की लीजिये जिससे आपको टीवी में कोई खराबी हो जाये तो उसको ठीक करा पाएं और एक अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल जाये |

Android TV की क्या विशेषताएं हैं

Android TV स्मार्ट टीवी ही होता है परन्तु एंड्राइड टीवी जिसको आप Android Smart TV भी कह सकते हैं इसमें नार्मल स्मार्ट टीवी के थोड़े अधिक फीचर्स मिलते हैं| हर एक एंड्राइड टीवी स्मार्ट टीवी होता है लेकिन हर स्मार्ट टीवी एंड्राइड टीवी नहीं होता क्योंकि हर एक टीवी में ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत होती है पर एंड्राइड स्मार्ट टीवी में एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम डाला जाता है व इसी के कारन ही इसको एंड्राइड स्मार्ट टीवी कहते हैं|

एंड्राइड टीवी में एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के तरह ही RAM , ROM or Processor जैसी चीजे होती है|

Smart TV में Android operating system विशेषताएं

  • यूजर एक्सपीरियंस :- एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम होने के कारन टीवी का इंटरफ़ेस बहुत साफ और आसान होता है एंड्राइड के द्वारा उसे बहुत यूजर फ्रेंडली बनाया जाता है|
  • प्ले स्टोर :- एंड्राइड टीवी में हमारे मोबाइल के तरह ही गूगल प्ले स्टोर दिया जाता है जिससे हजारो आप्लिकेशन को डाउनलोड करके आप टीवी पर ही चला सकते हैं|
  • एंड्राइड रेगुलर अपडेट :- एंड्राइड हमेशा अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करता रहता हे जिससे कभी भी कोई फ्यूचर में अपडेट आता है तो आप आसानी से हर एक चीज को अपडेट कर पाते हैं|
  • प्ले स्टोर अपडेट :- गूगल प्ले स्टोर के अंदर एक से एक एप्लीकेशन हे जिसको आप जब चाहे तब डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं और प्ले स्टोर के अंदर आये दिन नए नए एप्लीकेशन को डेवलपर के द्वारा डाला जाता है है|

Android TV में हम क्या क्या कर सकते है

  • Use applications :- एंड्राइड टीवी में मोबाइल में चलने वाले हर एक एप्लीकेशन को टीवी में भी चला सकते हैं|
  • Play Games :- हम एंड्राइड टीवी में बड़े स्क्रीन पर प्ले स्टोर पर मिलने वाले गेम्स को भी डाउनलोड करके खेल सकते हैं|
  • Application Sharing :- एंड्राइड टीवी में फ़ोन के द्वारा एप्लीकेशन को हम भेज सकते हे और प्राप्त भी कर सकते हैं|
  • स्मार्ट टीवी और नार्मल टीवी में की जाने वाली हर एक चीज़ एंड्राइड टीवी में कर सकते हैं

Android TV खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

1. Ram , Rom , Processor :- जिस तरह हम मोबाइल खरीदते समय Ram , Rom , Processor के बारे में सोचते हैं उसी तरह टीवी खरीदते समय भी हमें इन बातो का ध्यान रखना चाहिए की कम से कम 2GB RAM और 16GB ROM तो होना ही चाहिए जिससे आप नार्मल आप्लिकेशन आराम से चला सको| बाकि आप अपने बजट के हिसाब से और अधिक स्पेसिफिकेशन वाले टीवी आप खरीद सकते हैं

2. रिफ्रेश रेट :- आपको एक स्मार्ट टीवी खरीदते टाइम टीवी के रिफ्रेश रेट के बारे में पता होना चाहिए जिस टीवी का रिफ्रेश रेट ६०हटज़ का अथवा इससे ऊपर हो वही टीवी खरीदनी चाहिए जिससे आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिले टीवी पर प्रोग्राम देखने का आपके टीवी का रिफ्रेश रेट जितना अधिक होता है उतना ही स्मूद वीडियो आपके टीवी में चलता है| अच्छा रिफ्रेश रेट रहे गए तो आप गेम्स भी टीवी पर अच्छे से खेल सकेंगे|

3. FHD :- आप अगर एक स्मार्ट टीवी ले ही रहे हैं तो कोशिश कीजिये की काम से का FHD डिस्प्ले वाली टीवी हो क्योंकि HD टीवी में बहुत बढ़िया पिक्चर क्वालिटी देखने को नहीं मिलती|

4. एंड्राइड रेगुलर अपडे :- टीवी खरीदते समय ये बात जरूर ध्यान में रखिये की आप जिस कंपनी का टीवी ले रहे हैं उसमे आप को रेगुलर एंड्राइड उपदटेस मिलेगी की नहीं क्योंकि बहुत सी कंपनी एंड्राइड अपडेट एक दो बार देकर छोड़ देते हैं |

अगर आप स्मार्ट एंड्राइड टीवी लेना चाहते हैं तो इसे जरूर पढ़े Top list of best android tv under ₹20000 | ₹20000 में आने वाले सबसे बढ़िया एंड्राइड टीवी की लिस्ट

Smart TV और Android TV में अंतर

Smart TV Android TV
1. इसमें लिमिटेड एप्लीकेशन चला सकते हैं1. इसमें अनलिमिटेड एप्लीकेशन चला सकते हैं
2. ये नॉन स्मार्ट LED टीवी से थोड़ा मेहेंगा और एंड्राइड टीवी से सस्ता होता है|2. एंड्राइड स्मार्ट LED टीवी से हमेशा मेहेंगा होता है|
3. इसके अंदर टीवी के कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम लगा होता है|3. इसके अंदर एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम लगा होता है|
4. इस टीवी में एंड्राइड टीवी बॉक्स को लगाकर इसे बिलकुल एंड्राइड टीवी के तरह चलाया जा सकता है|4. इसके अंदर एंड्राइड के अनलिमिटेड ऍप्लिकेशन्स को डाउनलोड अथवा इनस्टॉल किया जा सकता है|
5. इसमें एंड्राइड टीवी की तरह हर एक चीज को बदला अथवा अपडेट नहीं जा सकता|5. इसमें भविष्य में आने वाले नई एप्लीकेशन और नए नए फीचर को अपडेट किया जा सकता है|
Smart TV और Android TV में अंतर

Smart TV और Android TV दोनों में से कौन सा लेना चाहिए निष्कर्ष

  • अगर आप एक स्मार्ट टीवी लेने ही जा रहे हैं तो कोसिस कीजिये की एंड्राइड स्मार्ट टीवी ही ले|
  • नॉन एंड्राइड टीवी में बहुत लिमिटेड फीचर्स मिलते हैं जबकि एंड्राइड स्मार्ट टीवी में एक से एक फीचर्स मिलते हैं जिससे कई कामो को आप अपने एंड्राइड टीवी के माध्यम से ही कर सकते हैं|
  • टीवी को हम बार बार नहीं बदलते इसीलिए एक ही बार में एंड्राइड टीवी को ले सकते है जिससे हमें लम्बे समय तक फायदा मिल सकता है|
  • नॉन स्मार्ट टीवी को आप एंड्राइड बॉक्स को लगाकर एंड्राइड टीवी बना सकते हैं जिसमे एक्स्ट्रा खर्चा होता है|
  • अगर अभी आप स्मार्ट टीवी को लेगर भविष्य में जरुरत पड़ने पर एंड्राइड बनाना चाहे तो बना सकते|
  • एंड्राइड टीवी के हेल्प से मोबाइल फ़ोन की तरह ही आप बहुत से कामो को कर सकते हैं|

Smart tv kya hai or Android tv kya hai

Android TV स्मार्ट टीवी ही होता है परन्तु एंड्राइड टीवी जिसको आप Android Smart TV भी कह सकते हैं इसमें नार्मल स्मार्ट टीवी के थोड़े अधिक फीचर्स मिलते हैं| हर एक एंड्राइड टीवी स्मार्ट टीवी होता है लेकिन हर स्मार्ट टीवी एंड्राइड टीवी नहीं होता क्योंकि हर एक टीवी में ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत होती है पर एंड्राइड स्मार्ट टीवी में एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम डाला जाता है व इसी के कारन ही इसको एंड्राइड स्मार्ट टीवी कहते हैं|

Smart TV और Android TV दोनों में से कौन सा लेना चाहिए

अगर आप एक स्मार्ट टीवी लेने ही जा रहे हैं तो कोसिस कीजिये की एंड्राइड स्मार्ट टीवी ही ले|
नॉन एंड्राइड टीवी में बहुत लिमिटेड फीचर्स मिलते हैं जबकि एंड्राइड स्मार्ट टीवी में एक से एक फीचर्स मिलते हैं जिससे कई कामो को आप अपने एंड्राइड टीवी के माध्यम से ही कर सकते हैं|
टीवी को हम बार बार नहीं बदलते इसीलिए एक ही बार में एंड्राइड टीवी को ले सकते है जिससे हमें लम्बे समय तक फायदा मिल सकता है|
नॉन स्मार्ट टीवी को आप एंड्राइड बॉक्स को लगाकर एंड्राइड टीवी बना सकते हैं जिसमे एक्स्ट्रा खर्चा होता है|
अगर अभी आप स्मार्ट टीवी को लेगर भविष्य में जरुरत पड़ने पर एंड्राइड बनाना चाहे तो बना सकते|
एंड्राइड टीवी के हेल्प से मोबाइल फ़ोन की तरह ही आप बहुत से कामो को कर सकते हैं|

₹20000 में आने वाले सबसे बढ़िया एंड्राइड टीवी की लिस्ट

1. Kodak 102 cm (40 Inches) Full HD Certified Android LED TV 40FHDX7XPRO (Black) (2020 Model)
2. Mi 80 cm (32 inches) Horizon Edition HD Ready Android Smart LED TV 4A|L32M6-EI (Grey)
3. TCL 79.9 cm (32 Inches) HD Ready Certified Android Smart LED TV 32S65A (Black) (2020 Model)
4. Kodak 80 cm (32 inches) HD Ready Certified Android Smart LED TV 32HDX7XPROBL (Black) (2021 Model)
more.. https://grahaksurvey.com/top-list-of-best-android-tv-under-%e2%82%b920000/

Leave a Comment