2022 में ₹10,000 के मोबाइल फोन में 6GB RAM, 5000 mAh की बैटरी, IPS LCD डिस्प्ले और Octa Core, 2 GHz का प्रोसेसर बहुत ही आम बात है|
हर एक मोबाइल फ़ोन की कीमत उसके अंदर दिए हुए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर तय होती है तो चलिए जानते है 10000 रूपए के बेस्ट मोबाइल फ़ोन में क्या क्या स्पेसिफिकेशन होना चाहिए|
10,000 रूपए के बेस्ट मोबाइल फ़ोन में आप अच्छी खासी गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और अच्छी क्वालिटी में वीडियो देखने का आनंद ले सकते हैं| अच्छी गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और एंटरटेनमेंट का ानदण्ड तभी ले पाएंगे जब निम्नलिखित चीजे आपके 10,000 रूपए के मोबाइल फ़ोन में होगा|
निचे बताई जा रही सभी चीजे ऐसी है जो आज के समय में 10,000 रूपए के एक बेस्ट मोबाइल फ़ोन में आराम से मिल जाते हैं| आप जो मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं और उसमे निम्नलिखित चीजे नहीं है तो आप कोई सुसरा मोबाइल फ़ोन अपने लिए चुन सकते है इससे आप 10,000 रूपए में एक ख़राब मोबाइल फ़ोन लेने से बच जायेंगे|
10,000 रूपए के मोबाइल फ़ोन में कम से कम निम्न चीजे जरूर होने चाहिए
1. प्रोसेसर
प्रोसेसर ऐसी चीज है जिसके बगैर मोबाइल में कोई भी काम नहीं किया जा सकता| मोबाइल फ़ोन लेते वक्त हमेशा अच्छा से अच्छा प्रोसेसर वाला मोबाइल फ़ोन को चुनना चाहिए|
₹10000 का मोबाइल फ़ोन लेने जा रहे है तो आप जो मोबाइल फ़ोन लेने जा रहे है उसमे निम्न तरह का प्रोसेसर होने चाहिए।
अगर उसमे Qualcomm Snapdragon का प्रोसेसर लगा है तो Octa Core, 2 GHz और Snapdragon 636 से ऊपर के vesion वाला प्रोसेसर होना चाहिए| आपको ध्यान देना है Octa Core हो 2 GHz से हमेशा ऊपर हो और Snapdragon 636 से ऊपर हो|
अगर उसमे Mediatek Helio का प्रोसेसर लगा है तो Mediatek Helio p60 अर्थात p60 या p60+ की संख्या वाले होने चाहिए और Mediatek Helio g35 का प्रोसेसर लगा है, g नाम का प्रोसेसर लगा है तो 35 से संख्या हमेशा ज्यादा होने चाहिए|
ऊपर में जिस तरह का प्रोसेसर लेने को बताया गया है उस तरह का प्रोसेसर वाला मोबाइल फ़ोन ₹10000 में ले लेंगे तो आप अपने मोबाइल में बढ़िया गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और एंटरटेनमेंट का अच्छा आनंद ले पाएंगे|
2. बैटरी
10000 रूपए के बेस्ट मोबाइल फ़ोन में आज के समय में 5000mAh की बैटरी वाला मोबाइल फ़ोन ही लेना चाहिए अगर मोबाइल में बाकि सब कुछ बढ़िया है और बटेररी कम है तो कोसिस कीजिये की 4500mAh की बैटरी तो जरूर हो इससे कम बैटरी का मोबाइल फ़ोन लेना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है|
10 तरीके जिससे मोबाइल की बैटरी कभी जल्दी ख़त्म नहीं होगी | मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये
3. कैमरा
कैमरा ऐसा चीज है मोबाइल फ़ोन में जिसके कारन अधिकतर आम ग्राहक जिसको मोबाइल खरीदने के बारे में थोड़ी बहुत भी टेक्निकल जानकारी नहीं है वो दुकानदार से ख़राब स्पेसिफिकेशन वाले मोबाइल फ़ोन ले एते हैं|
आजकल ₹10,000 तक के मोबाइल फ़ोन में 48 मेगा पिक्सेल वाले फ़ोन मिलने लगे है| क्या आपको लगता है की ₹10000 के मोबाइल फ़ोन में आपको 3लाख रूपए के मोबाइल फ़ोन जैसा कैमरा क्वालिटी मिलेगा, बिलकुल नहीं|
अगर आपको केबल कैमरा वाला मोबाइल चाहिए जिसमे कैमरा क्वालिटी अच्छा हो तो आपको वो मोबाइल फ़ोन ही लेना चाहिए जिसमे केबल कैमरा बहुत अच्छा हो|
₹10,000 के मोबाइल फ़ोन में आपको 12 मेगा पिक्सेल से जितने भी अधिक मेगा पिक्सेल वाला मोबाइल मिले आप ले लो| 10000 रूपए के बेस्ट मोबाइल फ़ोन में पीछे की तरफ कम से कम 2 कैमरा तो जरूर होना चाहिए| वरना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है|
4. डिस्प्ले
आपको ₹10,000 के मोबाइल फ़ोन में FHD डिस्प्ले देखने को मिलता है इसीलिए आप हमेशा कोशिश कीजिये की आप जो मोबाइल फ़ोन ले रहे हैं उसमे IPS LCD डिस्प्ले लगा हो| IPS LCD के डिस्प्ले के अलावा बाकि और कोई डिस्प्ले वाले मोबाइल फ़ोन 10000 के मोबाइल फ़ोन में न ले|
अगर डिस्प्ले Size की बात करे तो 6 inches तक का डिस्प्ले साइज जरूर ही होना चाहिए इससे ज्यादा हो सकता है कम बिलकुल नहीं|
IPS LCD डिस्प्ले वाले मोबाइल फ़ोन की बैटरी बहुत लम्बी चलती क्योंकि ये लाइट का मोबाइल फ़ोन में जितना जरुरत है उतना ही इस्तेमाल करता है और यह बहुत मजबूत होता है|
5. RAM
RAM बहुत ही जरुरी होता है किसी भी मोबाइल फ़ोन में| अगर आपके मोबाइल में कम RAM होता है तब आप एक ही वक्त पर बहुत कम एप्लीकेशन को एक वक्त पर चला सकते है| अगर आपके मोबाइल फ़ोन में RAM ज्यादा होता है तब आप एक ही वक्त पर मोबाइल में बहुत सरे ऍप्लिकेशन्स को इस्तेमाल कर पाते हैं|
₹10000 में अभी के समय आपको आँख बंद करके कम से कम 4GB RAM वाले मोबाइल फ़ोन ही चुनना चाहिए| अधिकतर 4GB RAM वाले मोबाइल फ़ोन मार्किट में ₹10000 में मिल जाते हैं| अगर आप अच्छी गेमिंग करनी है व वीडियो एडिटिंग सब करनी है तो मेरी सलाह रहेगी की आप कम से कम 4GB RAM वाले मोबाइल फ़ोन ही चुनो|
6. स्टोरेज
₹10000 के मोबाइल फ़ोन में कम से कम 32GB तक का स्टोरेज जरूर ही मिलना चाहिए| अगर आपको ₹10000 में 16GB स्टोरेज वाला फ़ोन खरीदने को मिल रहा है तो बिलकुल मत खरीदिये क्योंकि ₹10000 के मोबाइल में आज के समय में 64GB तक के स्टोरेज वाले मोबाइल फ़ोन देखने को मिल जाते हैं|
“” अगर आप केबल गेमिंग या फिर Heavy Usage के लिए मोबाइल फ़ोन ले रहे है तब आपको केबल बढ़िया से बढ़िया प्रोसेसर और ज्यादा से ज्यादा RAM वाला मोबाइल फ़ोन ही चुनना चाहिए| Processor और RAM ये दोनों ही मोबाइल में गेमिंग के लिए मुख्य चीजे होती है| “”
निष्कर्ष
इस लेख में मैंने 10000 रूपए के बेस्ट मोबाइल फ़ोन में क्या क्या स्पेसिफिकेशन होना चाहिए इसके बारे में सारी जानकारी बहुत रिसर्च के बाद लिखी है अगर आप ₹10000 में एक बेस्ट मोबाइल फ़ोन लेना चाहते है जिसमे बहुत अच्छी गेमिंग कर सकें, बहुत अच्छा वीडियो एडिटिंग कर सके, मोबाइल की बैटरी अच्छा हो और एंटरटेनमेंट के लिए भी बढ़िया हो तब आप इस लेख में बताये गए स्पेसिफिकेशन के अनुसार ही ₹10000 में मोबाइल चुनिए|